Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCrowd Chaos at Jamalpur Sahibganj Train Departure Amidst High Passenger Volume

ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों में धक्का-मुक्की

फोटो शुक्रवार को नहीं चलाई गई कुंभ स्पेशल ट्रेन विक्रमशिला रद्द रहने से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों में धक्का-मुक्की

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से खुलने वाली जमालपुर साहिबगंज ट्रेन में भीड़ अधिक रहने के कारण शुक्रवार को यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। शाम 05:50 बजे खुलने वाली इस ट्रेन में काफी भीड़ थी। प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन आई यात्रियों की भीड़ चढ़ने के लिए दौड़ गई। भीड़ अधिक रहने के कारण आरपीएफ की टीम देखती रह गई। आरपीएफ की टीम ने सभी यात्रियों को शांत कराकर ट्रेन में चढ़ाया। विक्रमशिला ट्रेन के रद्द रहने के कारण स्टेशन पर भीड़ थोड़ी कम जरूर हो रही है, लेकिन लोकल और मैट्रिक के परिक्षार्थियों की भीड़ काफी संख्या में स्टेशन पर देखी जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि 24 घंटे आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे हैं। होल्डिंग एरिया में यात्रियों की संख्या भी पूर्व की तरह ही देखी जा रही है। होल्डिंग एरिया के निर्माण होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भले कम नजर आ रही है। लेकिन कोई ट्रेन के आने पर भीड़ पहुंच जा रही है। यात्रियों की सुविधा को लेकर कुंभ ट्रेन के समय सारिणी और अन्य जानकारी को लेकर कट आउट लगाया गया है। ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। शुक्रवार को कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द रहने पर पूछताछ करने वालों की संख्या काफी अधिक दिख रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें