Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChausa Violence Eases After Week Shops Reopen Following Dispute

मधेपुरा : अभिया व डबरु टोला में स्थिति हुई सामान्य

चौसा में पान की दुकान पर रुपए लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट और पत्थराव की स्थिति एक सप्ताह बाद सामान्य हो गई है। दुकानें खुल गई हैं और लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। पुलिस और मजिस्ट्रेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 15 Feb 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : अभिया व डबरु टोला में स्थिति हुई सामान्य

चौसा । निज संवाददाता पान की दुकान पर रुपए लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पत्थराव की घटना की एक सप्ताह के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। शनिवार को मारपीट की घटना को लेकर स्थिति सामान्य होने के बाद अभियान टोला चौक पर बंद पड़ी विभिन्न दुकान खुलने के बाद चौक पर रौनक लौट आई है और लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक और थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के करीब एक सप्ताह बाद स्थिति सामान्य हो गई है। स्थिति सामान्य होने के बाद अभिया और डबरु टोला में मजिस्ट्रेट के साथ तैनात की गई पुलिस अधिकारियों को तत्काल वरीय पदाधिकारी के आदेश पर वापस भेजा गया है। उन्होंने अभी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को पुनः फिर से भी घटना स्थल पर वापस बुलाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि चौसा पूर्वी पंचायत की अभिया टोला चौक पर अवस्थित पान की एक दुकान पर 7 फरवरी को रुपए की लेनदेन के दौरान दुकानदार और ग्राहक में विवाद उत्पन्न हो गया था। इसके बाद अभिया और डबरु टोला के दो बसों के बीच मारपीट और पथराव की घटना उत्पन्न हो गई थी। ‌मारपीट और पथराव की घटना के दौरान एक पक्ष से एक दर्जन तथा दूसरे पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थें। घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया था। मारपीट और पथराव की घटना को लेकर दोनों ही पक्षों से केस दर्ज कराया गया था। घटना को लेकर बीच बचाव करने पहुंचे चौसा थाने के पुलिस टीम पर भी पथराव और मारपीट की घटना किया गया था। मारपीट की घटना में चौसा थाना में पदस्थापित दरोगा सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थें। घटना के दौरान चौसा थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया था। घटना के बाद चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार के बयान पर पुलिस के साथ मारपीट करने, वाहन क्षतिग्रस्त करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में पांच दर्जन नामजद और चार दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते एसपी संदीप सिंह, एएसपी प्रवेंद्र भारती और उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन सहित जिले से भारी संख्या में पुलिस बालों को बुलाकर एसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें