Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChanging Weather Causes Increase in Cold and Cough Cases in Supaul

सुपौल : सर्दी-खांसी व जुकाम में एंटीबायोटिक नहीं कर रहा असर

सुपौल में मौसम में बदलाव से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। सर्दी-खांसी और गले में दर्द के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य सर्दी-खांसी ठीक होने में अब ज्यादा समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : सर्दी-खांसी व जुकाम में एंटीबायोटिक नहीं कर रहा असर

सुपौल। बदलता मौसम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। बड़ी संख्या में सर्दी-खांसी और गले में दर्द से पीड़ित हैं। सरकारी अस्पताल और निजी क्लिनिक में ऐसे मरीजों की बड़ी संख्या दिख रही है। मामूली सर्दी-खांसी व जुकाम ठीक होने में अभी आठ से दस दिन का समय लग रहा है। सदर अस्पताल के ओपीडी में इस बीच आधे से अधिक मरीज सर्दी-खांसी व गले में दर्द का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल के डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि कोविड के बाद एंटीबायोटिक का असर कम हुआ है। कई बार मरीज बिना डॉक्टर की सलाह के अत्यधिक एंटीबायोटिक का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि अत्यधिक एंटीबायोटिक के सेवन से बचने की जरूरत है। डॉक्टर बीमारी के लक्षण और परिस्थितियों को परख कर दवाई खाने की सलाह देता है। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय ठंडी हवा में अभी नवजात बच्चों को घुमाने से परहेज करना चाहिए।

तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव से भी सर्दी-खांसी की बढ़ी परेशानी :

तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव से सर्दी-खांसी व जुकाम की परेशानी बढ़ी है। पहले दो से तीन दिन में लोगों को सर्दी-खांसी से राहत मिल जाती थी। लेकिन अब सर्दी-खांसी और जुकाम से पीड़ित मरीजों को ठीक होने में कई दिन लग रहे हैं। डॉक्टर विकाश कुमार ने बताया कि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से शरीर संक्रमण से लड़ने में असमर्थ हो रहा है। इन सब पर लोगों की लापरवाही भारी पड़ रहा है। सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षणों में गले में खराश, खांसी, थकान, छींक आना और नाक बंद होने की परेशानी होती है। अभी लगातार खांसी और गले में दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। यह संक्रमण के कारण हो सकता है। इसमें एक से दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे समय में थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ठंड को अभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। सुबह-शाम गर्म कपड़े पहने, पानी साफ और हल्का गर्म करके पीना चाहिए। गले में खराश और दर्द होने पर डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी और परहेज सर्दी-खांसी और जुकाम से बचा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें