Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCentral Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan to Visit Bhagalpur for PM Kisan Samman Sabha

केंद्रीय कृषि मंत्री आज आएंगे भागलपुर, करेंगे समीक्षा

दरभंगा से हेलीकॉप्टर से शाम 3.15 बजे पहुंचेंगे सोमवार दोपहर 2.15 बजे से पीएम के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय कृषि मंत्री आज आएंगे भागलपुर, करेंगे समीक्षा

भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम 3.45 बजे भागलपुर में होंगे। वे दरभंगा से हेलीकॉप्टर से भागलपुर एयरपोर्ट उतरेंगे। यहां से कार से सर्किट हाउस आएंगे। जहां एक घंटा रहने के बाद शाम पांच बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। यहां करीब एक घंटा तक पीएम किसान सम्मान सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सहयोगियों से बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार की सुबह पौधरोपण करेंगे। फिर 11 बजे पीएम कार्यक्रम की तैयारी करा रहे तमाम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक फाइनल इंस्पेक्शन करेंगे। फिर दोपहर 2.15 बजे से 3.15 बजे तक पीएम के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। गिरिराज, ललन समेत राज्य सरकार के कई मंत्री भी आएंगे

पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, पशुपालन मंत्री ललन सिंह, कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर समेत राज्य सरकार के तमाम मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव आदि भी मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ पदाधिकारियों में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चौंग्थू आदि भी मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें