Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCareer Guidance Session for Students in Kishanganj School

किशनगंज : निरंतर अध्ययन से ही निर्धारित लक्ष्य का सपना होगा पूरा

किशनगंज के बाल मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया गया। पंकज अग्रवाल ने शिक्षा के महत्व और विद्यार्थियों में क्रियेटीविटी, कॉन्फिडेंस और कमिटमेंट पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : निरंतर अध्ययन से ही निर्धारित लक्ष्य का सपना होगा पूरा

किशनगंज। एक संवाददाता शनिवार को किशनगंज शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के सभागार में विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस सेशन का आयोजन किया गया। चीफ इक्जीक्यूटिभ ऑफिसर सह संस्थापक पंकज अग्रवाल ने अपने सेशन में कैरियर निर्माण के लिए अपने विचारों एवम अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। भारत में विकास के लिए शिक्षा मुख्य केन्द्र बिन्दु है। इसलिए शिक्षा के गुणात्मक पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है जैसे - सीखने के स्तर के अंतर को पाटना, नवीन शिक्षण सीखने और मूल्यांकन के तरीके तथा अगली पीढ़ी के कौशल को विकसित करना। पंकज अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों में क्रियेटीविटी, कॉन्फिडेंस तथा कमिटमेंट पर ध्यान देना चाहिए। विद्यालय के ट्रस्टी ललित मित्तल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अध्ययन से ही निर्धारित लक्ष्य का सपना साकार हो सकता है इसलिए वर्ग शिक्षण पर ध्यान दें।

मौके पर स्कूल के ट्रस्टी आर. जालान, ट्रस्टी नन्द किशोर अग्रवाल ट्रस्टी डॉ. राजकरण दफ्तरी, ट्रस्टी ललित मित्तल तथा पारिवारिक सदस्य मनीष जालान, गौतम अग्रवाल, राघव किल्ला, प्राचार्या अंकिता जैन, उद्घोषक चन्द्रपाल सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। डॉ अर्जुन शर्मा, उपप्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन से समारोह का समापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें