Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCar Accident at Wedding in Kasil Village Injures Multiple People

दूल्हे की कार से चालक ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, एक गंभीर

गोराडीह के काशिल गांव की घटना, घायल को मायागंज किया रेफर वरमाला के समय डीजे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
दूल्हे की कार से चालक ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, एक गंभीर

गोराडीह थाना क्षेत्र के काशिल गांव में सोमवार की रात बारात लगाने के दौरान दूल्हे की कार से चालक ने करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल डाला। जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी लोग डीजे के सामने नाच रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में कार आयी और लोगों को कुचलते हुए डीजे की गाड़ी में टकरा गयी। घायलों में गोलू कुमार उर्फ भाकुल (12), आकाश कुमार (10), विकास कुमार (20), सुजीत कुमार (20), कुंदन कुमार (20) सहित अन्य लोग शामिल हैं। गोलू की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मायागंज रेफर किया गया। जबकि अन्य घायलों का गोराडीह में ही इलाज कराया गया। घटना के बाद चीख पुकार और लोगों में भगदड़ मच गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने दूल्हे के गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। कार की टक्कर लगने के बाद डीजे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सूचना पाकर गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हे की गाड़ी को जब्त कर छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दूल्हे की गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

------------------------------

गुड्डू सिंह के यहां आई थी बारात

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गुड्डू सिंह के यहां बारात आई थी। रात्रि करीब 12 बजे बारात दरवाजे पर लगी। इसके बाद लड़के को गाड़ी से उतार कर वरमाला के लिए मंच पर ले जाया गया। सारे बाराती भी वरमाला स्थल पर पहुंच चुके थे। इस दौरान घर के पास ही डीजे बज रहा था। जिसमें गांव के कई युवक और बच्चे डांस कर रहे थे। तभी लड़के को उतारने के बाद चालक ने कार को हटाने के लिए स्टार्ट किया। इसके बाद जबतक लोग कुछ समझ पाते अचानक से तेज रफ्तार में डांस कर रहे लोगों को कुचलते हुए कार डीजे की गाड़ी से टकरा गई।

--------------------

घटना के बाद बाराती फरार, आनन-फानन में कराई शादी

घटना में बच्चे की मौत की अफवाह गांव में फैल गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि मौके पर किसी के हताहत नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद भय से सभी बाराती भी भाग निकले। जिसके बाद घरवालों ने आनन-फानन में लड़का-लड़की की शादी कराकर रात में ही विदाई कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें