Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Minister Inspects ST Welfare Hostel Assures Students of Improved Facilities

एसटी हॉस्टल का मंत्री ने किया निरीक्षण, छात्रों से हुए रूबरू

एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने देखी सुविधाएं मासिक अनुदान राशि में वृद्धि का किया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
एसटी हॉस्टल का मंत्री ने किया निरीक्षण, छात्रों से हुए रूबरू

भागलपुर, वरीय संवाददाता पीएम की सभा में शामिल होने पहुंचे बिहार के एससी-एसटी कल्याण विभाग मंत्री जनक राम ने रविवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अनुसूचित जनजाति कल्याण हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल हॉस्टल में उपलब्ध सुविधाओं को देखा बल्कि हॉस्टल में रह रहे छात्रों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इस मौके पर मंत्री ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को आश्वस्त किया कि उन्हें जेनरेटर और इन्वर्टर की सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही हॉस्टल परिसर में बारिश के मौसम में होने वाले जलजमाव की समस्या से भी निजात दिलाया जाएगा।

उन्होंने हॉस्टल बिल्डिंग की मरम्मती और रंग-रोगन कराने कराने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया। मौके पर ही उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रों की समस्याओं को दूर करने का आदेश दिया। इस दौरान कल्याण विभाग के मंत्री ने छात्रों को विभाग के द्वारा दी जाने वाली मासिक अनुदान राशि को एक हजार रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये करने का ऐलान किया। इसके पूर्व छात्रावास अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने ने छात्र कॉमन रूम में लगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तिलकामांझी, बिरसा मुंडा, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर मंत्री के आप्त सचिव सह अपर सचिव मनोज कुमार रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि, छात्र नायक मधुकांत कुमार, गौतम कुमार, राकेश कुमार, गोलू कुमार आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें