Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Government Conducts Two-Day Training on Panchayati Raj and E-Portal

सुपौल: दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

बिहार सरकार पंचायती राज विभाग ने टीपीसी भवन में बुधवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया। इसमें सरपंच, उप सरपंच, न्याय सचिव, न्याय मित्र और डाटा एंट्री ऑपरेटर ने भाग लिया। प्रशिक्षण में पंचायत की ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 19 Feb 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

निर्मली, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के आदेश पर बुधवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। पंचायत की ग्राम कचहरी, ई पोर्टल एवं नई संशोधित भारतीय न्याय संहिता विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ किया गया है। इसमें प्रखंड के सरपंच, उप सरपंच, न्याय सचिव, न्याय मित्र, कार्यपालक सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर ने भाग लिया। प्रशिक्षक धीरज कुमार एवं अजित कुमार पासवान ने बताया गया कि सरकार के आदेशानुसार ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच, न्याय सचिव, न्याय मित्र, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायक को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके तहत यह प्रशिक्षण आरंभ किया गया है। पहले दिन सभी को पंचायत की ग्राम कचहरी, ई पोर्टल की जानकारी दी गई। कैसे पोर्टल को खोलेंगे, उसके बाद आवेदन को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया बताई गई। आवेदक का मोबाइल नंबर देना आवश्यक है तभी ओटीपी आएगा। यदि आवेदक ओटीपी बताता है तो आवेदन रजिस्टर्ड होगा। पोर्टल खोलने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। इसके बाद आवेदक का नाम, पिता का नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर डालने के बाद आवेदन संबंधित विषय डाले जाते हैं। प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी पंचायतों से आए सरपंच, उप सरपंच, न्याय सचिव, न्याय मित्र एंव कार्यपालक सहायक आदि ने भाग लिया। प्रशिक्षण में पंचायत सचिव कुंदन कुमार, न्यायमित्र अधिवक्ता रामलखन प्रसाद यादव, नंदकिशोर प्रसाद, महेश्वर कामत, सरपंच रामानंद यादव, युक्ति कामत, दिनेश मेहता, श्रवण राय, सचिव स्वतंत्र कुमार भारती, चंद्रकला कुमारी, मो.इजरायल, गयाधर राम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें