Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Government Approves Management of Sundari Math Fair by State Fair Authority

अररिया : ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरी को पर्यटन स्थल के रुप में कैबिनेट ने दी मंजूरी

अररिया जिले के सुंदरनाथ धाम सुंदरी मठ को बिहार सरकार ने राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन में शामिल कर दिया है। अब सुंदरी मठ का आयोजन और प्रबंधन बिहार राज्य मेला प्राधिकार द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरी को पर्यटन स्थल के रुप में कैबिनेट ने दी मंजूरी

कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि अररिया जिला के सुंदरनाथ धाम सुंदरी अर्थात सुंदरी मठ मंदिर मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन में शामिल कर लिया गया है। इस प्रस्ताव को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब सुन्दर धाम मेला के आयोजन और प्रबंधन की जिम्मेवारी बिहार राज्य मेला प्रधिकार की होगी। इसके साथ ही सुंदरी मठ को पर्यटन स्थल के रूप में कि दर्जा मिल गई है। यह जानकारी बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल शुक्रवार की रात्रि हत्ता चौक कुर्साकांटा में संवाददाता को दी। उन्होंने कहा कि अब बिहार राज्य मेला प्राधिकार पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के इस मेले का अस्तित्व बचाए रखने के लिए इनका संरक्षण एवं प्रबंधन करना है। साथ ही मेलों का विकास करना तथा व्यस्थित, सुविधायुक्त व समुचित तरीके से आयोजन करायेगी। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही सुंदरी को राजकीय मेला घोषित कर आवश्यक राशि भी दे दी थी। बताया कि 23 जनवरी को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान अररिया पहुंचे थे तो सुंदरी मठ के पर्यटन स्थल के विकास के लिए 14 करोड़ 11 लाख रुपया की स्वीकृति दिए थे। शुक्रवार को केबिनेट की बैठक मेंं सुंदरी मठ को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन में शामिल कर पर्यटन स्थल के रुप में स्वीकृति प्रदान कर दी है। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सुंदरी मठ दिव्य, भव्य व अद्धितीय मंदिर बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें