बेगुसराय ने सुपौल को 24 रनों से किया पराजित
सुपौल में अंडर 19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के मैच में बेगूसराय ने सुपौल को 24 रनों से हराया। बेगूसराय ने 218 रन बनाए, जिसमें हर्ष आमोद ने 48 रन बनाए। सुपौल की टीम 194 रन पर ऑलआउट हो गई। हर्ष आमोद को मैन ऑफ...

सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता रणधीर वर्मा अंडर 19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 सेंट्रल जोन का मैच स्टेडियम में शनिवार को बेगूसराय और सुपौल के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय ने सुपौल को 24 रनों से पराजित कर दिया। सुपौल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बेगूसराय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.1 ओवर में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई। बेगूसराय के ओपनर बल्लेबाज लकुल्लाह ने संयमित खेल दिखाते हुए 44 रनों की पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। जयंत जितेंद्र के 25 रनों की पारी ने लगातार विकेट गिरने के सिलसिला को रोका। लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। अंतिम समय पर नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हर्ष आमोद ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 48 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इसके बदौलत बेगुसराय की टीम सम्मानजनक स्कोर हासिल कर पाई। सुपौल के गेंदबाज शोभित, अनमोल और प्रिय रणजीत ने दो-दो विकेट झटके। जबकि प्रणव, गगन और दिवाकर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम को सलामी बल्लेबाज रविराज सिंह के 46 रन ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन जयंत जितेंद्र ने उन्हें आउट कर सुपौल को पहला झटका दिया। इसके बाद हर्ष आमोद कुमार की शानदार गेंदबाजी के सामने सुपौल के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 45 ओवर में 194 रन पर सिमट गई। छठे नंबर पर उतरे विनय कुमार ने 51 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन अन्य बल्लेबाजर उनका साथ नहीं दे सके। बेगुसराय के गेंदबाज हर्ष आमोद कुमार ने तीन विकेट चटकाए। अवनीश ने दो विकेट जबकि देवराज, हर्ष धीरज और जयंत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। अपने हरफनमौला प्रदर्शन 48 रन और 3 विकेट लेने के लिए बेगूसराय टीम के हर्ष आमोद कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच के सफल आयोजन में डीसीए सुपौल के सचिव नवीन गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज झा की सक्रिय उपस्थिति रही। फील्ड प्रबंधन का जिम्मा विनीत, रजनीश, रौशन और रामू महतो ने बखूबी निभाया। रविवार को सुपौल बनाम समस्तीपुर के बीच मैच खेला जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।