Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBasant Panchami Celebrations Preparation for Saraswati Puja in Sikandra

जमुई : मां सरस्वती की प्रतिमा को दे चुके अंतिम रूप, सज धज कर तैयार मां सरस्वती की प्रतिमा

सिकंदरा में बसंत पंचमी सरस्वती पूजा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। मूर्ति कारीगरों ने मां सरस्वती की प्रतिमाएँ तैयार कर ली हैं और पूजा समितियाँ भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। 2 और 3 फरवरी को मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : मां सरस्वती की प्रतिमा को दे चुके अंतिम रूप, सज धज कर तैयार मां सरस्वती की प्रतिमा

सिकंदरा, निज प्रतिनिधि। कल दिन सोमवार को बसंत पंचमी सरस्वती पूजा को लेकर पूरे जोर शोर से तैयारी हो चुका है। जहां एक तरफ मूर्ति कारीगरों के द्वारा बनाए गए मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप दे चुके कलाकारों के द्वारा मूर्ति भेजवाने की प्रक्रिया किया जा रहा है। तो वही दूसरी और पूजा समितियां के द्वारा पूजा की तैयारी के लिए पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं। सिकंदरा थाना गली राधिका विवाह भवन में बनाए गए मां सरस्वती की प्रतिमा के मूर्ति कारीगर सुरेंद्र पंडित ने बताया कि इस बार 2 दिन सरस्वती पूजा को लेकर कई लोग चिंता में थे। हमारे यहां से बनाए गए छोटी से बड़ी प्रतिमा पूरी तरह तैयार कर चुके हैं। और दूर दराज के लोग प्रतिमा को ले जा भी रहे हैं। कहीं-कहीं तो पूजा समितियां के द्वारा यह भी बताया गया कि ब्राह्मणों के द्वारा बताए गए पूजा के अनुसार 2 तारीख को शाम में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित होगा तो कहीं 3 फरवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। वहीं कई ब्राह्मणों के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा 3 फरवरी दिन सोमवार को मां सरस्वती की पूजा किया जाना है। वही हम बता दे की सिकंदरा थाना क्षेत्र में ऐसे तो सैकड़ो जगह मां सरस्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा पाठ किया जाएगा। परंतु थाना क्षेत्र में दो जगह सरस्वती पूजा को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें मिर्जागंज और एक मंजोष गांव है। जहां दोनों जगह पर 3 तारीख को मां सरस्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा तो वहीं मिर्जागंज में मां सरस्वती की प्रतिमा 5 तारीख की रात एवं मंजोष गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा 6 फरवरी को विसर्जन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें