Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpur Coordination Committee Celebrates Silver Jubilee with Key Demands for Improved Transport

समन्वय समिति को बेहतर करने के लिए अधिक क्रियाशील बनाने की जरूरत

भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना जल्द करने समेत कई का मांग पत्र तैयार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
समन्वय समिति को बेहतर करने के लिए अधिक क्रियाशील बनाने की जरूरत

भागलपुर, वरीय संवाददाता समन्वय समिति का रजत जयंती महोत्सव सह महासम्मेलन का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में रविवार को प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार और वर्धा विवि के कुलपति डॉ. मनोज कुमार थे। मुख्य अतिथि डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि समन्वय समिति को अधिक क्रियाशील बनाने की जरूरत है। इस मौके पर डॉ. फारूक अली ने कहा कि समन्वय समिति सामाजिक संगठनों की संयोजन इकाई है, जिसकी स्थापना 1997 में की गई थी। जबकि प्रकाश चंद्र गुप्ता, ऐनुल होदा और कमल जायसवाल के द्वारा आगामी कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के नाम निर्धारित मांग पत्र का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। मांग पत्र में वर्तमान हवाई अड्डा से छोटे विमान की उड़ान सेवा तत्काल प्रभाव से प्रारंभ, भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना जल्द करने, भागलपुर में पूर्व घोषित डीआरएम कार्यालय को अविलंब प्रारंभ करने, भागलपुर से दिल्ली एवं चेन्नई के लिए राजधानी एक्सप्रेस,जन शताब्दी एवं वंदे भारत ट्रेन चालू किया जाए, भागलपुर से भाया गया, सासाराम के रास्ते नई दिल्ली के लिए नियमित सुपर फास्ट ट्रेन चलाई जाने की मांग की गयी। डॉ. मनोज मीता, रमण कर्ण, महबूब आलम, तकी अहमद जावेद, ई. अमन कुमार सिन्हा, मो. जीनी हमीदी, मो. मिंटू कलाकार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें