हॉकर सहित कई अन्य लोगों ने भी पाई उपाधि
भागलपुर में 48वें दीक्षांत समारोह में डॉ. राकेश कुमार को पीएचडी की डिग्री मिली। मुंगेर के समीर कुमार को पीजी एंथ्रोपोलॉजी में गोल्ड मेडल मिला। सूरज कुमार जायसवाल को भी पीजी संगीत विभाग में गोल्ड मेडल...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता हिंदुस्तान मित्र नाथनगर निवासी डॉ. राकेश कुमार (कन्हैया यादव) को 48वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की डिग्री मिली। इसके अलावा पीजी एंथ्रोपोलॉजी में मुंगेर निवासी समीर कुमार राज को गोल्ड मेडल दिया गया है। पीजी संगीत विभाग के सूरज कुमार जायसवाल को सत्र : 2020-22 के लिए पीजी संगीत विभाग से गोल्ड मेडल दिया गया है। वे नवगछिया के कदवा खैरपुर के रहने वाले हैं। एमए के छात्र सत्यनारायण को भी अवार्ड दिया गया।
बीसीए के फैकल्टी को मिली पीएचडी की उपाधि
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
टीएमबीयू के 48वें दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज की बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग की फैकल्टी डॉ. निधि वर्मा को पीएचडी उपाधि मिली। उन्होंने जूलॉजी विषय से शोध पूरा किया। उनके नाम पर कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।