पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप
गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर प्रखंड के सन्हौली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप

जगदीशपुर प्रखंड के सन्हौली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। जिसमें बीस सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य हीरालाल पांडे ने कई अधिकारियों से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आवास योजना के लिए जियो टैग के लिए लाभुकों के घर पर जो कर्मी जाते हैं। उनके द्वारा पांच से एक हजार रुपये अवैध वसूली की जाती है। जो लाभुक नहीं देते हैं उसका जियो टैग नहीं करते हैं। साथ ही आरोप लगाया कि इस बारे में कई बार बीडीओ, बीपीआरओ सहित कई अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि इस संबंध में पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।