Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAkshaya Tritiya 2023 Thriving Markets with Jewelry and Vehicle Sales Surge

अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी की जमकर हुई खरीदारी

ज्वेलरी दुकानों में विशष छूट के ऑफर थे लगभग 60 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 1 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी की जमकर हुई खरीदारी

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन शुभ कार्यों और खरीदारी के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है, इसको लेकर बुधवार को लोगों ने आभूषण, वाहन, मिट्टी के बर्तन और अन्य सामानों की खरीदारी की। अक्षय तृतीया को लेकर ज्वेलरी शोरूमों में भीड़ देखी गई, ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलरी दुकानों में विशेष छूट व ऑफर थे, जिसका असर यह रहा कि लोगों ने सोने और चांदी के आभूषण खरीदे। खासकर वे परिवार जहां जल्द ही विवाह जैसे शुभ कार्य होने हैं, उन्होंने विशेष तौर पर खरीदारी की।

वहीं, सोने की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए इस बार चांदी की भी चमक अच्छी रही। साथ ही, मिट्टी के बर्तनों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली। ज्वेलरी शोरूम के संचालक विशाल आनंद ने बताया कि ग्राहक न केवल जिले से बल्कि आसपास के जिलों और सीमावर्ती राज्यों से भी पहुंचे। उन्होंने कहा, हालांकि सोने की कीमतें बढ़ी हैं, फिर भी उम्मीद से अच्छा कारोबार हुआ। सोने में छोटे या कम वजन के आभूषणों की डिमांड रही। परंपरा के अनुसार चांदी के सिक्कों की खरीदारी लोगों के बीच अच्छी रही। उन्होंने अनुमान जताया कि इस बार का कुल कारोबार लगभग 60 करोड़ रुपए तक हुआ है। ज्वेलरी दुकान के संचालक प्रसेनजीत ने बताया कि ग्राहकों के लिए मेकिंग चार्ज पर विशेष छूट दी गई। सोने पर 10 प्रतिशत और डायमंड पर 20 प्रतिशत तक की छूट थी। सोने के भाव में भी विशेष रियायत दी गई, जिससे ग्राहकों को फायदा हुआ और खरिदारी की। आभूषण दुकानदार विजय कुमार साह और संजय पोद्दार ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में व्यापार थोड़ा कम जरूर रहा, लेकिन संतोषजनक बिक्री दर्ज की गई। परंपरा अनुसार इस बार चांदी की खरीदारी प्राथमिकता में रही। वही, घंटाघर स्थित मिट्टी बर्तन दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा अक्षय तृतीया पर बिक्री अच्छी रही। लोग दीये भी बड़ी संख्या में खरीदे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें