खगड़िया : कृषि कार्यालय का संयुक्त निदेशक ने किया वार्षिक निरीक्षण
खगड़िया में मुंगेर के संयुक्त निदेशक शैलेश कुमार ने कृषि कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए और संचिकाओं के बेहतर संधारण पर जोर दिया। साथ ही,...

खगड़िया । नगर संवाददाता मुंगेर के संयुक्त निदेशक शैलेश कुमार ने कृषि कार्यालय का शनिवार को वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेडीए ने कृषि विभाग के विभिन्न शाखा के संचिकाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त निदेशक ने संचिका का बेहतर ढंग से संधारण करने समेत बिन्दुवार निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने विभाग से आवंटित एवं खर्च की गई राशि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कमियों को सुधार करने के निर्देश जेडीए ने कर्मियों को दिया। इस मौके पर डीएओ अविनाश कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक भारत भूषण, सहायक निदेशक अभियंत्रण सुशील कुमार, एसएओ विपीन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।