सुपौल : 33 जवानों का हुआ पास आउट, गोपनीयता की ली शपथ
सुपौल के एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में 9 वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का दीक्षांत प्रेड समारोह आयोजित हुआ। 33 जवान पास हुए, जिनमें विभिन्न राज्यों से चयनित जवान शामिल थे। जवान आतंकवाद और नक्सलवाद के...

निर्मली। एक संवाददाता आसानपुर कुपहा स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर सुपौल में शनिवार को 9 वां बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का भव्य दीक्षांत प्रेड समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 33 जवान पास आउट हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी संजय कुमार शर्मा रहे। बताया जाता है कि यह तैयार जवान अब आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। यह प्रशिक्षण 30 अक्टूबर 2024 को प्रारंभ हुआ था। जिसमें देश के 11 राज्यों से आए 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसमें हरियाणा और राजस्थान से 7-7, उत्तर प्रदेश से 6, महाराष्ट्र 5, मध्य प्रदेश से 2 तथा आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और केरल से एक-एक जवान शामिल थे। यह विविधता एसएसबी की अखिल भारतीय भावना का प्रतीक है।
बताया गया कि दीक्षांत परेड में भाग लिए जवान शैक्षणिक दृष्टिकोण से 4 स्नातक, 20 इंटरमीडिएट और 9 मैट्रिक पास जवानों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया। इनमें 9 कांस्टेबल और 24 हेड कांस्टेबल शामिल है। अधिकतर जवानों की उम्र 30 वर्ष से कम है। यह जवान तेजपुर, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ और इफएचक्यू, नई दिल्ली के विभिन्न फ्रंटियर्स से चयनित हुए थे।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें न केवल सैन्य अनुशासन बल्कि हथियार संचालन, फायरिंग, फील्ड इंजीनियरिंग, बॉर्डर मैनेजमेंट, जंगल युद्ध और आईईडी से निपटने जैसी तकनीक विधाओं में दक्ष बनाया गया है बल्कि उनके ट्रेड से संबंधित ड्राइविंग, वाहन रख रखाव, ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन, इंजन कार्यप्रणाली और ट्राबल शूटिंग पर भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।
जवानों ने 5.56 मिमी, इंसास एके-47, एआर 41, एसएमजी, हैंड ग्रेनाइट, और 51 मिमी मोर्टार जैसे अत्याधुनिक हथियारों का संचालन सीखाया गया है। इसके अलावा साइबर सुरक्षा और डिजिटल मॉड्यूल के माध्यम से भी उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।