Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News25-Year-Old Shot Dead in Pipra During Bike Robbery Attempt

सुपौल : बदमाशों ने टेंट मजदूर की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

पिपरा में एक 25 वर्षीय युवक विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूटने का प्रयास किया, जिसका युवक ने विरोध किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच 327 ई को जाम कर दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : बदमाशों ने टेंट मजदूर की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

पिपरा । एक संवाददाता पिपरा थाना क्षेत्र में टेंट में काम कर रहे एक 25 वर्षीय युवक की गोलीमार हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कटैया रामनगर ग्रामीण सड़क में तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी के पास शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बाइक सवार बदमाशों ने बाइक व मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मृतक का बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। कुछ लोगों ने बताया कि युवक के चिल्ला रहा था की मुझे बचाइए बदमाशों ने मुझे गोली मार दिया है। पापा का एकलौता पुत्र हैं।फिर पानी मांगा जब तक पानी लेकर आया युवक की मौत हो चुकी थी। युवक को रोड में तड़पते देख आसपास के लोगों की आंखे नम हो गई थी। मृतक की पहचान कटैया माहे पंचायत के वार्ड न 5 निवासी गुंजन यादव के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार विकास कुमार टेन्ट हाउस में मजदूरी का काम करता था शुक्रवार को सिंहेश्वर से काम कर लौट रहा था घटना से पहले वो अपने दो साथियों को घटना स्थल से एक किलोमीटर पहले उनके घर के पास छोड़ा था।और अपने घर कटैया जा रहा था कि लालपट्टी में घटना घट गई। मृतक के माता पिता की दस वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गया था। उनके सात साल की बेटी पायल व नवनीत 5 साल, अश्मीत 3 कुल तीन संतान है। पत्नी रेनू देवी का रो-रो कर बूरा हाल है इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एन एच 327 ई को निर्मली के पास जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। मुआवजे की मांग की जारी रही है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी चला रही है । समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें