Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWoman Files Case Against Seven for Harassment and Assault in Bhabua

छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज

(पैनल) कुंभ से लौट रहे अधौरा के तीन तीर्थयात्री घायलकुंभ से लौट रहे अधौरा के तीन तीर्थयात्री घायलकुंभ से लौट रहे अधौरा के तीन तीर्थयात्री घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज

(पैनल) भभुआ। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने घर में घुसकर छेड़खानी करने और इसके बारे में पूछने के लिए आरोपित के घर जाने पर पति की पिटाई करने का मुकदमा भभुआ थाने में दर्ज कराया है। इस मामले में पीड़िता ने अपने ही गांव के सात महिला-पुरुषों को आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है। महिला ने अपने आवेदन के माध्यम से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सदर अस्पताल से बाइक की चोरी भभुआ। सदर अस्पताल में अपनी मां इलाज कराने आई महिला की बाइक की चोरी कर ली गई। इस मामले में चांद थाना क्षेत्र के हसरेव गांव निवासी रिंकी कुमारी ने भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आवेदन में लिखा है कि अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास रात 9:30 बजे उसने बाइक खड़ी थी। चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच कराने के दौरान बाइक गायब हो गई। पुलिस जांच कर रही है। दुर्घटना में मां-बेटा सहित चार घायल भभुआ। अखलासपुर बस स्टैंड के पास सीएनजी टेंपो व बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में ऑटो सवार भगवानपुर थाना क्षेत्र के दवनपुर गांव निवासी कन्हैया बिंद की पत्नी शांति कुंवर, इनका पुत्र केशनाथ बिंद, बाइक सवार सोनहन थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी प्रकाश चौधरी के पुत्र मनीष कुमार व रामनाथ नोनिया के पुत्र बड़े नोनिया शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। फोटो- 22 फरवरी भभुआ- 12 कैप्शन- दुर्घटना के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में घायल युवक का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। कुंभ से लौट रहे अधौरा के तीन तीर्थयात्री घायल अधौरा। यूपी के चंदौली पुल में अनियंत्रित पिकअप के टकराने से तीन तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों में अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वान खुर्द गांव निवासी लालमोहर राम की पत्नी रुकमीना देवी, लक्ष्मी सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह तथा जगन्नाथ देवराज के पुत्र कोमल सिंह शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। फोटो- 22 फरवरी भभुआ- 11 कैप्शन- दुर्घटना के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती अधौरा के बड़गांव खुर्द की घायल महिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें