Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWeather Improvement Resumes Wheat Harvesting in Kaimur After Stormy Days

मौसम में सुधार होते ही किसानों ने शुरू की गेहूं की कटनी

कैमूर में पिछले तीन-चार दिनों से आंधी-पानी के कारण गेहूं की कटनी ठप हो गई थी। बुधवार को मौसम में सुधार होने के बाद किसानों ने गेहूं की कटाई शुरू की। किसानों को चिंता थी कि तेज आंधी और ओलों से फसल नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 16 April 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
मौसम में सुधार होते ही किसानों ने शुरू की गेहूं की कटनी

आंधी-पानी से कैमूर में करीब तीन-चार दिनों से प्रभावित थी कटनी तेज बारिश के पानी से भींग गए खेत-खलिहान में गेहूं के ठंडल (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में मौसम में सुधार होते ही खेत-खलिहानों में गेहूं फसल की कटनी-दवनी का काम शुरू हो गया है। दो दिनों के अंतराल पर आंधी व वर्षा से जिले में फसल की कटनी-दवनी का काम प्रभावित हो गया था। बुधवार को तीखी धूप निकलने के बाद जिले में गेहूं की कटनी शुरू हुई। खराब मौसम को देख किसानों की चिंता बढ़ गई थी। किसानों को इस बात का भय सता रहा था कि तेज आंधी-पानी के दौरान कही बड़े बड़े ओले पड़ जाए तो गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी और खेती में लगी पूंजी डूब जाएगी। तब उन्हें भी रोटी खाने के लिए बाजार से गेहूं की खरीदारी करनी पड़ेगी। मोहनियां प्रखंड स्थित रजियाबांध गांव के किसान राधारमण पांडेय और भरखर के किसान सोनू सिंह ने बताया कि आंधी पानी के कारण चार-पांच दिन से गेहूं की कटाई का कार्य ठप हो गया था। बुधवार से मौसम में सुधार होने व धूप निकलने के कारण फिर से गेहूं की कटनी शुरू की गई है। बता दें कि आंधी-पानी के कारण एक तरफ जहां खेतों में लगे सब्जी के पौधों पर मिट्टी की परत जमा हो गई थी, वहीं दूसरी तरफ पेड़ में लगे आम के टिकोले भी झड़ गए थे। इससे किसानों को नुकसान पहुंचा है। आंधी-पानी के कारण सबसे अधिक परेशानी उन्हें हुई जिनके घर में बेटा का तिलक व बेटी की शादी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें