मौसम ने लिया करवट, दोपहर तक भीषण गर्मी फिर छाया बादल
पेज चार की खबर पेज चार की खबर मौसम ने लिया करवट, दोपहर तक भीषण गर्मी फिर छाया बादल लग्न के इस मौसम में घराती -बराती

पेज चार की खबर मौसम ने लिया करवट, दोपहर तक भीषण गर्मी फिर छाया बादल लग्न के इस मौसम में घराती -बराती को अचानक आंधी-पानी आने की सता रही है डर मौसम में बदलाव होने के कारण दोपहर बाद लोगों को भीषण गर्मी से मिल रही हैं राहत भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान में कड़ी धूप निकल रही है और फिर बादल छा रहे है। लग्न के इस मौसम में आसमान में छा रहे कड़ी धूप व बादल के बीच एक तरफ जहां जिनके घर लड़का-लड़की की शादी व तिलक समारोह है घराती-बराती आंधी- पानी आने से डर रहे है। वहीं दुसरी तरफ दो दिनों से दोपहर बाद आसमान में छा रहे बादल के कारण आम लोगों को शरीर झुलसा देने वाली भीषण गर्मी व लू से कुछ हद तक राहत मिल रही है। कैमूर जिले में शनिवार से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। समाचार कवरेज के दौरान रविवार को दोपहर करीब 2:30 बजे शहर के कलेक्ट्रेट पथ में मुण्डेश्वरी सिनेमा हॉल के पास मिले गुडु सिंह, चिंपु सिंह, मंटू दुबे व मारकंडे तिवारी ने बताया कि हमलोग घरेलु सामानों की खरीदारी करने के लिए बाजार में आए हुए है। उक्त लोगों ने बताया कि सुबह दस बजे जब घर से निकले थे तो आसमान से आग बरस रहा था। सामानों की खरीदारी कर जब घर निकलने की तैयारी में है तो अचानक आसमान में बादल छा गया। लोगों ने बताया कि ऐसे में भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। इधर आसमान में बादल छाने के कारण दोपहर के बाद बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिल रही है। समाचार कवरेज के दौरान दोपहर करीब एक बजे तक भीषण गर्मी व तिखी धूप के कारण बाजारों में तथा सड़क पर कम संख्या में लोग दिखाई पड़ रहे थे। विवाह मंडप वालों को सता रही की चिंता भभुआ। लग्न के इस मौसम में विवाह मंडप वालों तथा जिन लोगों को घर लड़का-लड़की की शादी व तिलक समारोह पड़ा है उन्हे आंधी-पानी आने की डर सता रही है। जानकार सूत्रों की माने तो एक तरफ जहां विवाह मंडप, लॉन व मैरेज हॉल संचालकों को इस बात की डर सता रही है कि अचानक आंधी-पानी आने पर सभी सजावट बेकार तथा परिसर पानी से किच-किच हो जाएगा। वहीं जो लोग घर से ही बेटा-बेटी की शादी कर रहे है उन्हे भी आंधी-पानी आने के कारण समारोह में विभिन्न तरह के बाधा उत्पन्न होने की चिंता सता रही है। मौसम विभाग ने की आंधी-पानी का अर्लट भभुआ। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो मौसम विभाग ने 27 व 28 अप्रैल को तेज गर्जन के साथ आंधी-पानी आने को लेकर अर्लट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा आंधी-पानी के दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने, घरों का खिड़की दरवाजा बंद रखने, विद्युत संचालित यंत्रों को बंद रखने की अपील किया है। आपदा प्रबंधन विभाग का मानना है कि अचानक आंधी-पानी आने से लोगों के जान-माल की खतरा से इंकार नहीं किया जा सकता है। आपदा प्रबंध विभाग ने लोगों को मवेशियों को भी आंधी-पानी के दौरान घरों में रखने की सलाह दिया है। फोटो-27 अप्रैल भभुआ-15 कैप्शन-शहर के सब्जी मण्डी रोड में कड़ी घुप में दुपट ओढ़ कर जाती छात्राएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।