Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSchool Van Driver Injured in Assault Community Health Center Reports

मारपीट की घटनाओं में चालक सहित तीन लोग घायल

घायलों में भभुआ के स्कूल वैन ड्राइवर व मसोई के दो लोग शामिल जनता दरबार में 10 मामले आएं, पांच निष्पादित

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट की घटनाओं में चालक सहित तीन लोग घायल

घायलों में भभुआ के स्कूल वैन ड्राइवर व मसोई के दो लोग शामिल चालक को डायल 112 नंबर की पुलिस लेकर आई सदर अस्पताल (पेज तीन) भगवानपुर/चैनपुर, हि.टी। भगवानपुर व चैनपुर थाना क्षेत्र में मारपीटी की हुई घटना में एक स्कूल वैन के चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ शहर के वार्ड 25 निवासी श्री पासवान के पुत्र चालक करण कुमार और चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई गांव के एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि करण एक निजी स्कूल का बस चालक है। वह बच्चों को उनके घर छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान भैरवपुर के पास असामाजिक तत्व के लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल करण को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। घायल ने बताया कि बदमाशों ने उसकी गाड़ी को रोकवाया और बिना कुछ पूछे लाठी-डंडे से उसकी पिटाई करने लगे, जिससे वह घायल हो गया। उधर, चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मसोई गांव में हुई मारपीट की घटना की सूचना नहीं दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी घायलों द्वारा इलाज नहीं कराया गया है। शायद निजी अस्पताल में इलाज कराए हैं। जनता दरबार में 10 मामले आएं, पांच निष्पादित भभुआ। सदर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निपटाने के लिए जनता दरबार लगाया गया, जिसमें विभिन्न गांवों के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के 10 मामले आएं। सभी मामलों के पक्षकारों को सुना गया। इनमें से पांच मामलों का निष्पादन किया गया। सीओ ने इसकी पुष्टि की और बताया कि शेष पांच मामलों में कुछ ऐसे थे जिनका स्थल जांच करना जरूरी था। राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। कुछ मामलों के पक्षकारों को आपस में समझौता कर निपटाने की दिशा में पहल करने की बात कही गई। अंचल पदाधिकारी ने बताया कि हर शनिवार को जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद की सुनवाई किए जाने से मामले कम आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें