Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsQ Spider Company Conducts Campus Placement for Engineering Students

इंजीनियरिंग कॉलेज के 18 छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन

क्यू स्पाइडर कंपनी ने भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर कला के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में 18 छात्रों का प्लेसमेंट किया। छात्रों का चयन इंटीग्रेटेड इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत हुआ। कॉलेज प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेज के 18 छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन

क्यू स्पाइडर कंपनी ने इंटीग्रेटेड इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत किया प्लेसमेंट कंपनी के पदाधिकारी ने छात्रों के साक्षात्कार के बाद उनका किया चयन (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर कला के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले 18 छात्रों का कैंपस सलेक्शन हुआ। क्यू स्पाइडर कंपनी की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के बाद छात्रों का चयन किया गया। महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्रों का प्लेसमेंट इंटीग्रेटेड इंटरनशिप प्रोग्राम के तहत हुआ है। यह छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के लिए प्रशिक्षण सह प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है, जिसके द्वारा बाहर की कंपनी से नियोजन शिविर लगाने के लिए संपर्क किया जाता है और कंपनी के अधिकारी शिविर में आकर छात्रों का चयन करते हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर वाई कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने संस्थान के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल की कड़ी मेहनत की वजह से बाहर की कंपनियां महाविद्यालय परिसर में आकर छात्रों का चयन कर रही है। उन्होंने प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. शाज अहमद निरंतर कंपनियों के संपर्क में रहने की बात कही। संस्थान के मीडिया सेल के नोडल अधिकारी प्रो. आशुतोष तिवारी ने कहा कि छात्रों की यह सफलता न केवल संस्थान के नाम को प्रतिष्ठित करती है, बल्कि यह साबित करती है कि बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय में उद्योग मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें