Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPrime Minister Disburses 19th Installment of Kisan Samman Nidhi to Farmers

कैमूर के 1.21 लाख किसानों के खाते में भेजे 24.81 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर जिले के 1 लाख 21 हजार 359 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत 24 करोड़ 81 लाख रुपये भेजे। किसानों ने खुशी जताई और कहा कि यह पैसा खेती...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 24 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
कैमूर के 1.21 लाख किसानों के खाते में भेजे 24.81 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में एक साथ भेजी किसान सम्मान निधि 19वीं किस्त खाते में योजना की राशि पहुंचते ही किसान हुए खुश, बोले-खेती के काम आएगा पैसा (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कैमूर जिले के 1 लाख 21 हजार 359 किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के 24 करोड़ 81 लाख रुपये भेजा। इस बात की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने दी और बताया कि सभी लाभुक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के दो-दो हजार रुपये भेजे गए हैं। इधर, योजना की राशि खाते में पहुंचने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी। किसान तत्यनारायण पांडेय, विजय कुमार पांडेय, बिगाऊ पासवान, सत्येन्द्र सिंह, हरिद्वार सिंह, महेन्द्र गोंड, रामसूरत सिंह, अनिल दुबे, राधारमण पांडेय, सुदामा सिंह, सतेन्द्र तिवारी व राधेश्याम सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजा है। इस पैसे से हम किसान खेती के लिए खाद-बीज की खरीदारी कर लेंगे। कुछ किसानों ने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार ने हम किसानों के लिए बहुत अच्छी व काम की योजना संचालित कर रही है। इधर, जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आहर्ता छुपाकर किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले जिले के करीब एक हजार किसानों को नोटिस भेजकर योजना की राशि सरकार के खाते में जमा भी कराया गया है। किसान सरकार द्वारा जारी की गई गाइउलाइन को छुपाकर योजना की राशि ले रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें