Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Seize Liquor and Arrest Smugglers Near Beteri and Kakarait Checkposts

उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब के साथ तीन को पकड़ा

उत्पाद विभाग की पुलिस ने बेतरी और ककरैत चेक पोस्ट के पास शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों के पास से 33.390 लीटर और 1.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब के साथ तीन को पकड़ा

बेतरी व ककरैत चेक पोस्ट के पास से तस्करों के ऑटो व बाइक जब्त तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष किया पेश (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। उत्पाद विभाग की पुलिस ने बेतरी व ककरैत चेकपोस्ट के पास से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके ऑटो व बाइक को बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में सोनहन थाना क्षेत्र के खनेठी गांव निवासी सुदर्शन साह के 29 वर्षीय पुत्र अरविंद साह एवं चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपापट्टी सुहावल गांव निवासी महंगू बैठा के पुत्र राजेश बैठा, लोहरा गांव निवासी रामायण बिंद के पुत्र सुजीत बिंद शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि उत्पाद पुलिस गश्ती में निकली थी। तभी यूपी से आ रहे एक ऑटो को आशंका के आधार पर रोवाकर जांच की गई। ऑटो में छुपाकर ले जाई जा रही 33.390 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। ऑटो व शराब को जब्त कर अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ककरैत चेकपोस्ट के पास वाहन जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान बाइक से आ रहे दो लोगों को रोककर जांच की गई। उनके पास से 1.125 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। मौके से बाइक व शराब को बरामद कर राजेश व सुजीत को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब व बाइक बरामद, धंधेबाज फरार भगवानपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात एक बजे भगवानपुर-अधौरा सड़क पर गश्ती के दौरान 16 लीटर 920 ग्राम शराब व बाइक बरामद किया। जबकि तस्कर भाग निकला। दरअसल, अधौरा की तरफ से बाइक से शराब लेकर आ रहे तस्कर को रोकवाकर पुलिस ने तलाशी करने का प्रयास किया। तभी वह बाइक खड़ी कर अंधेरे का लाभ उठा जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। पुलिस ने अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया। गाड़ी नंबर के आधार पर तस्कर के बारे में पुलिस पता कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें