Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsNew Pathology Center Opens at Sadar Hospital with 150 Tests Including Thyroid and Electrolyte

अब सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में होगी पैथोलॉजी जांच

भभुआ के सदर अस्पताल में अब पीपीपी मोड में एक नया पैथोलॉजी जांच केंद्र खोला जाएगा, जिसमें थायराइड, इलेक्ट्रो लाइड और कल्चर सहित 150 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को निजी केंद्रों पर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
अब सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में होगी पैथोलॉजी जांच

थायराइड, इलेक्ट्रो लाइड, कल्चर की पैथोलॉजी जांच शुरू होने से मरीजों की निजी केंद्र पर ढीली नहीं होगी जेबी एक माह में पैथोलॉजी जांच केंद्र खोले जाने की तैयारी में जुटा महकमा आधुनिक सुविधा से लैश ऑपरेशन थिएटर खोलने का चल रहा है काम (एक्सक्लूसिव पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अब सदर अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप (पीपीपी) मोड में पैथोलॉजी जांच केंद्र खुलेगा। इस केंद्र में मरीजों की थायराइड, इलेक्ट्रो लाइड, कल्चर सहित 150 तरह की जांच होगी। थायराइड, इलेक्ट्रो लाइड, कल्चर की जांच यहां नहीं होती है। मरीजों को इस जांच के लिए निजी केंद्रों पर जाना पड़ता है, जहां उनकी जेब ढीली होती है। लेकिन, पीपीपी मोड में पैथोलॉजी जांच केंद्र खुल जाने से सदर अस्पताल में ही उक्त चीजों की जांच शुरू होगी। इसकी पुष्टि अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने की और बताया कि एक माह में पीपीपी मोड में पैथोलॉजी जांच शुरू कर दी जाएगी। इस केंद्र में 24 घंटा जांच की सुविधा मिलेगी। इन हाउस पैथोलॉजी जांच केंद्र भी संचालित होता रहेगा। पैथोलॉजी जांच केंद्र के उपेंद्र नारायण बताते हैं कि सदर अस्पताल में डायराइड, इलेक्ट्रो लाइड (सोडियम पोटैशियम), कल्चर (यूरिन, स्टूल, ब्लड नोजल, गला का स्वाब) की जांच नहीं होती है। लेकिन, अब यह जांच भी शुरू की जाएगी। सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में जांच घ्ज्ञर शुरू होने के बाद यहां आनेवाले मरीजों को किसी भी पैथोलॉजी जांच के लिए निजी लैब में नहीं जाना पड़ेगा। निजी केंद्रों पर मिलने वाली सभी जांच की सुविधाएं सदर अस्पताल में मिलेंगी। इस केंद्र के खुल जाने से सदर अस्पताल में दो पैथोलॉजी जांच केंद्र हो जाएंगे। सिटी स्कैन व डायलिसिस हो रहा पीपीपी मोड में सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की जांच व किडनी के मरीजों की डायलिसिस पीपीपी मोड में की जा रही है। यहां डिजिटल एक्स-रे भी पीपीपी मोड में होता है। नया जांच केंद्र खुल जाने से सदर अस्पताल में तीन चीजें पीपीपी मोड में होंगी। सदर अस्पताल के अलावा मोहनियां अनुमंडल अस्पताल, रामगढ़ रेफरल अस्पताल, रामपुर व भगवानपुर सीएचसी में पीपीपी मोड में डिजिटल एक्स-रे सेवा शुरू की गई है। आधुनिक ओटी वार्ड किया जा रहा तैयार आधुनिक उपकरणों से लैस ऑपरेशन थिएटर तैयार किया जा रहा है। इसके तैयार हो जाने से गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा। लेकिन, फिलहाल यहां सर्जन चिकित्सक की कमी बनी हुई है। जानकार सूत्र बताते हैं कि सदर अस्पताल में संक्रमण रहित आधुनिक ऑपरेशन थिएटर तैयार हो रहा है। मरीजों को संक्रमण का अब खतरा नहीं रहेगा। अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार हो जाने और सर्जन की पोस्टिंग कर दिए जाने से गंभीर मरीजों का समय पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी और उन्हें हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। सर्जरी की मिलेगी बेहतर सुविधा जिला अस्पताल में सर्जरी की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक की देखरेख में ओटी को आधुनिक मशीनों के लिए तैयार किया जा रहा है। शल्य चिकित्सा कक्ष तैयार हाने पर इसमें आधुनिक उपकरण स्थापित होंगे। सरकार के स्तर पर बजट जारी कर आधुनिक ऑपरेशन थिएटर को तैयार कराया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि तीन-चार माह में इसकी सेवा शुरू कर दी जाएगी। समझा जाता है कि इसमें माइनर से लेकर सामान्य तक लेजर के ऑपरेशन किए जाएंगे। कोट सदर अस्पताल में अब पीपीपी मोड में पैथोलॉजी जांच केंद्र खुलेगा। कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इसके अलावा आधुनिक उपकरण से लैस ऑपरेशन थिएटर रूम भी तैयार किए जा रहे हैं। इससे मरीजों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल फोटो- 22 फरवरी भभुआ- 3 कैप्शन- सदर अस्पताल के पैथोलॉजी केंद्र में शनिवार को जांच करने के लिए मरीज से ब्लड का सैंपल लेते कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें