Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIrregularities in Primary School Repairs in Tarav Ramapur Complaints Filed

मुखिया ने डीएम से की संवेदक की शिकायत

(सिंगल) शराब पीने मामले के आरोपित को पकड़ाशराब पीने मामले के आरोपित को पकड़ाशराब पीने मामले के आरोपित को पकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 19 Feb 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
मुखिया ने डीएम से की संवेदक की शिकायत

(सिंगल) रामपुर। प्रखंड के तरांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की मरम्मत तरांव में पुराने भवन के मरम्मत में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मुखिया, प्रधानाध्यापिका व ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर की है। आवेदन में कहा गया है कि स्कूल के पुराने भवन के दरवाजा व खिड़की को उंचा करने के लिए दीवार तोड़ी गई है। लेकिन, इस दौरान दीवार के बगल में दरार आ गई है। संवेदक उसकी मरम्मत करा रहे हैं। लेकिन, आवेदकों का कहना है कि दरार वाली दीवार का प्लास्टर करने से वह कमजोर रह जाएगी, जिससे गिरने की आशंका बनी रहेगी। आवेदक दरार वाली दीवार को तोड़कर नए सिरे से बनाने की मांग किए हैं। आवेदन पर मुखिया दीपक कुमार, एचएम आनंदी कुमारी, ग्रामीण बुधराम बिंद के हस्ताक्षर हैं। नाटक के माध्यम से किसानों को किया जागरूक (पैनल) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में सहकारिता विभाग के आपसदारी कला मंच मनेर पटना के कलाकारों द्वारा किसान सहकारिता चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया। सशक्त सहकारिता समृद्ध बिहार के तहत किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई। पैक्स समितियों के माध्यम से किसानों को दिए जानेवाले लाभ के बारे में बताया। नाट्क के दौरान कलाकारों ने गीत-संगीत भी पेश किए गए। फोटो- 19 फरवरी भभुआ- कैप्शन- प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर में बुधवार को नुक्कड़ नाटक के बाद गीत के माध्यम से किसानों को जागरुक करते कलाकार। शराब पीने मामले के आरोपित को पकड़ा चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब पीने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित अशोक खरवार उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित नरही थाना क्षेत्र के कोटवा गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपित की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें चिकित्सक द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें