Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIndian Oil Corporation Promotes Water Conservation in Schools with Coolers

जल संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन विद्यालयों में पेयजल प्रबंधन के लिए वॉटर कूलर लगा रहा है। जल संरक्षण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डीएम सावन कुमार ने छात्रों को जल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 18 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
जल संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

पेयजल को लेकर विद्यालयों में वॉटर कूलर लगा रहा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी स्कूलों में पेयजल का कर रहा प्रबंध (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जल संरक्षण को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत विद्यालयों में वॉटर कूलर भी लगाए जा रहे हैं। इंडियन ऑयल के इस प्रयास की जिला प्रशासन ने सराहना की है। जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एक विद्यालय में वॉटर कूलर स्थापित करने के दौरान डीएम सावन कुमार भी पहुंचे। डीएम ने अपने संबोधन में जल संवर्धन एवं संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा जल की अनावश्यक बर्बादी से होनेवाले गंभीर परिणामों को बताया। उन्होंने छात्रों को जल को एक अमूल्य संसाधन मानते हुए उसके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी जल संरक्षण, जलस्रोतों की सुरक्षा और जल के महत्व पर अपने विचार साझा किए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बच्चों में जल के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी सिद्ध होंगे। बालमन में यदि प्रारंभ से ही जल के महत्व की समझ विकसित हो, तो वह भविष्य में जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें