Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFestive Shopping for Holi Colorful Attire and Increased Demand in Bhabua Market

होली पर्व को ले शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सजने लगे कपड़ों के बाजार

होली के त्योहार को लेकर भभुआ में कपड़ा और रेडीमेड की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। महिलाएं कुर्ता, पाजामा, धोती, साड़ी और शूट खरीदने में व्यस्त हैं। दुकानदारों का मानना है कि इस बार बिक्री अच्छी होगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
होली पर्व को ले शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सजने लगे कपड़ों के बाजार

बाजार की दुकानों पर शो में टंग गए कुर्ता, पाजामा, धोती, साड़ी, शूट, व्यवसाइयों ने कोलकाता, दिल्ली, गुजरात से मंगाए हैं कपड़े कपड़ों की खरीदारी करनेवालों में महिलाओं की ज्यादा दिख रही है भीड़ जिले में रंगों के पर्व को चटख बनाने की हर तरफ की जा रही है तैयारी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। होली पर्व को लेकर कपड़ा व रेडीमेड की दुकानें सजने लगी हैं। कुछ लोग अभी से अपनी पसंद से कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार की दुकानों पर कुर्ता, पाजामा, धोती, साड़ी, शूट टंग गए हैं। व्यवसाइयों को उम्मीद है कि इस बार बेहतर कारोबार होगा। क्योंकि फसल की उपज अच्छी हुई है। जिले में रंगों के पर्व को चटख बनाने की तैयारी हर तरफ शुरू हो गई है। होली को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजार गुलजार होने लगे हैं। ग्राहक जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। होली को लेकर अभी से ही बाजार कपड़ों से सज गए हैं। दुकानदारों ने कोलकाता, दिल्ली, गुजरात आदि जगहों से कपड़ों के स्टॉक मंगवाए हैं। पर्व नजदीक आते ही खरीदारी के लिए दुकानों में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। बच्चे-बड़े अपनी पसंद के कपड़ों के सेलेक्शन करने में जुटे हैं। किसी को होली के लिए ट्रेडिशनल तो किसी को डिजाइन वाले रंग-बिरंगे कुर्ता-पजामा चाहिए। कुछ लोग कपड़ा खरीदकर दर्जी के पास कुर्ता-पाजामा सिलवाने के लिए दे रहे हैं। दुकानदार अनिल केसरी ने बताया कि होली को लेकर अभी से ही कपड़ों की बिक्री शुरू हो गयी है। इस बार अधिक बिक्री होने की उम्मीद है। अधिकतर लोग सफेद कुर्ता व रंग-बिरंगे कुर्ता-पायजामा खरीद रहे हैं। रंग व गुलाल लगने के कारण लोग कम कीमत वाले कपड़े अधिक पसंद कर रहे हैं। कॉटन सफेद कुर्ता 200 से 800 रुपए, रंगीन में 1000 से 2500 रुपए तक का कपड़े उपलब्ध हैं। 2500 से 4500 तक लहंगा चोली व कुर्ता-पजामा 250 से 800 रुपए तक ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। रेडीमेड कारोबारी गोपाल गुप्ता ने बताया कि बच्चों के बीच बाबा सूट की काफी डिमांड है। उन्होंने बताया कि होली में कुर्ता-पजामा, धोती व साड़ी की मांग ज्यादा रहती है। कपड़ा खरीदने आए भगवानपुर के अखिलेश पांडेय ने बताया कि होली नजदीक रहने पर बाजार में भीड़ बढ़ जाएगी और आइटम की भी कमी हो जाएगी। इसलिए अभी ही खरीद ले रहा हूं। बाद में दुकानदार भी ज्यादा कपड़ा निकालकर नहीं दिखा सकेंगे। क्योंकि दुकान पर ज्यादा भीड़ रहती है। अभी ग्रामीण बाजार में बिक्री कम कुर्ता की खरीदारी कर रहे युवक जितेश कुमार ने बताया कि होली में कुर्ता पहनकर अबीर-गुलाल खेल लेंगे और गर्मी में भी उसका उपयोग कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के भी बाजार सजने लगे हैं। हालांकि हाटा, चैनपुर, बेलांव, सबार, भगवानपुर, चांद में अभी होली की खरीदारी कम हो रही है। फिर भी व्यवसाई कपड़ा, रेडीमेड व अन्य सामग्री मंगाने लगे हैं। बाजारों में दिख रही होली की रंगत रंगों और मस्ती के महापर्व होली को लेकर बाजारों में रंगत दिखने लगी है। रंगोत्सव में चंद दिन शेष रह गए हैं। 13 मार्च को होलिका दहन व 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। सम्मत गोसाईं (रेड़) भी गांव व शहर के मुहल्लों में गाड़ा जाएगा। युवाओं का दल लकड़ियों का इंतजाम करेगा, ताकि होलिका दहन अच्छे से हो सके। रंग, गुलाल, पिचकारी की सजेंगी दुकानें जिले में अभी रंग-गुलाल, मास्क, टोपी और पिचकारियों की दुकानें नहीं सजी हैं। फुटपॉथ पर उक्त चीजों का कारोबार करनेवाले महेश कुमार व नरेंद्र गोंड ने बताया कि उन्होंने माल मंगा लिया है। दस दिनों बाद दुकानें सजनी शुरू हो जाएंगी। पूछने पर दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष की मांग को देखते हुए इस बार हर्बल और सिल्की गुलाल मंगाया गया है। फोटो- 22 फरवरी भभुआ- 4 कैप्शन- शहर के चौक बाजार जानेवाले पथ की एक दुकान में शनिवार को होली को लेकर साड़ी की खरीदारी करतीं महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें