Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsElectricity Board Cracks Down on Consumers Defaulting on Bills

पांच हजार से अधिक बकाएदारों के काटे जाएंगे विद्युत कनेक्शन

बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्णय लिया है जो अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। विशेष अभियान के तहत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बकाया राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
पांच हजार से अधिक बकाएदारों के काटे जाएंगे विद्युत कनेक्शन

बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्ती विद्युत बोर्ड के अधिकारी व कर्मी कर रहे हैं उपभोक्ताओं को प्रेरित (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत बोर्ड ने सख्ती शुरू कर दी है। बोर्ड ने बिजली कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जिससे बकाएदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने कहा कि बोर्ड ने यह कदम राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया है, ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले अधिकतम बकाया राशि वसूली की जा सके। बिजली बोर्ड के कर्मी और अधिकारी लगातार उन उपभोक्ताओं से संपर्क स्थापित कर रहे हैं, जिन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। बोर्ड के कर्मचारी उपभोक्ताओं को उनकी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यदि उपभोक्ता द्वारा अपना बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है, तो उनके विद्युत कनेक्शन को अस्थायी रूप से काट दिए जा रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह मुहिम नियमित रूप से चलती रहेगी और जिन लोगों का बकाया अधिक होगा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। कार्यपालक अभियंता ने यह भी बताया कि वैसे उपभोक्ता के लिए आसान किस्तों में विपत्र भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो एकमुश्त राशि जमा करने में असमर्थ हैं। उपभोक्ता यदि चाहें तो संबंधित विद्युत कार्यालय से संपर्क कर किस्तीकरण भी करा सकते हैं। यह सुविधा उनके लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिनके ऊपर बड़ी राशि का बकाया है और एक बार में पूरी राशि का भुगतान करना कठिन है। दुबारा कनेक्शन के लिए लगेगा शुल्क विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उन्हें पुन: कनेक्शन बहाल करने के लिए रि-कनेक्शन शुल्क जमा करना होगा। सिंगल फेज उपभोक्ताओं के लिए यह शुल्क 100 रुपये और एलटीआईएस (छोटे उद्योगों) के लिए 900 रुपये निर्धारित किया गया है। यह शुल्क भुगतान करने के बाद ही उनका कनेक्शन पुन: जोड़ा जाएगा। बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी अगर कोई उपभोक्ता बिना विपत्र की राशि का भुगतान किए बिजली का उपभोग करते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें