Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCooperative Minister Directs Activation of Inactive PACS and Supply of Arwa Rice in Bihar

मंत्री ने धान अधिप्राप्ति व चावल आपूर्ति की समीक्षा की

डीसीओ को अक्रियाशील पैक्सों को अविलंब सक्रिय करने का दिया निर्देश पैक्स अध्यक्षों ने मंत्री से उसीना की जगह अरवा चावल आपूर्ति की मांग की

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री ने धान अधिप्राप्ति व चावल आपूर्ति की समीक्षा की

डीसीओ को अक्रियाशील पैक्सों को अविलंब सक्रिय करने का दिया निर्देश पैक्स अध्यक्षों ने मंत्री से उसीना की जगह अरवा चावल आपूर्ति की मांग की (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सहकारिता विभाग के अफसरों एवं पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर (चावल) आपूर्ति की समीक्षा की। डीसीओ शशिकांत शशि ने जिले में की गई धान अधिप्राप्ति एवं अबतक जमा किए गए चावल के बारे में मंत्री को अवगत कराया। समीक्षा के दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को चावल जमा करने की प्रक्रिया की अपने स्तर से मानिटरिग कर इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार एवं विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा तय हर हाल में चावल जमा करा दिया जाना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुछ पैक्स अध्यक्षों ने मंत्री से कहा कि गोदाम फुल हो जाने से एसएफसी द्वारा चावल जमा करने के लिए इन्फोर्समेंट नहीं काटा जा रहा है। बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्षों ने मंत्री से आग्रह किया कि बिहार राज्य खाद्य निगम को अरवा चावल आपूर्ति का अनुपालन कराया जाय। क्योंकि कैमूर जिले में सभी लोग अरवा चावल खाना पसंद करते हैं। पैक्स अध्यक्षों ने अरवा चावल मिल स्थापित करने का निर्णय लेने की बात कही। मंत्री ने जिले में निबंधित विभिन्न प्रकार की अक्रियाशील सहकारी समितियों को सक्रिय बनाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। फोटो-22 फरवरी भभुआ- 14 कैप्शन- समीक्षा बैठक के बाद विभागीय अफसरों को निर्देश देते सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें