Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsConstruction of Panchayat Government Buildings Begins in Jaitpur Kala and Ramgarh But Not in Saraiya and Bhagwanpur

जैतपुर व रामगढ़ में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू

भगवानपुर और सरैयां पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। हालांकि, जैतपुर कला और रामगढ़ पंचायत में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पहले से शुरू किए गए कार्य अब तक पूरे नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
जैतपुर व रामगढ़ में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू

सरैयां और भगवानपुर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू नहीं इन भवनों में काम शुरू होने से प्रखंड मुख्यालय जाने से मिलेगी मुक्ति (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की जैतपुर कला व रामगढ़ पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। हालांकि अभी सरैयां और भगवानपुर पंचायत में सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। प्रखंड की कुछ पंचायतों में सरकार भवन निर्माण काराने का काम पहले शुरू किया गया है। लेकिन, अभी तक पूरा नहीं हो सका है। पढ़ौती के पूर्व मुखिया मोहन शर्मा ने बताया कि उनकी पंचायत में सबसे पहले पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ था। इसके बाद पहाड़ियां पंचायत के गौरा गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य तत्कालीन मुखिया शांति देवी ने शुरू करवाया था। रामगढ़, सरैयां, भगवानपुर, जैतपुर कला सहित अन्य पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने की कवायद शुरू की गई। लेकिन, अब तक सभी पंचायतों में भवन निर्माण कार्य पूरा करने का काम पूरा नहीं हो सका है। कुछ में तो निर्माण ही शुरू नहीं हो सका है। धरचोली के ठाकुर सिंह ने बताया कि जोगिया वीर बाबा स्थान पर जैतपुर कला पंचायत का भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें