Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCommunity Collaboration for Drug-Free and Crime-Free Society Police Week Initiative

अधौरा में पुलिस अफसरों व जवानों ने निकाली प्रभातफेरी

अधौरा में पुलिस सप्ताह के दौरान, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने नशामुक्त और अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रभातफेरी निकाली। उन्होंने आमजनों से शराब और अपराधों से दूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
अधौरा में पुलिस अफसरों व जवानों ने निकाली प्रभातफेरी

आमजनों से नशा व अपराध मुक्त समाज निर्माण में मांगा सहयोग कहा, अपराधियों के बारे में दें सूचना, आपकी पहचान रहेगी गोपनीय अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा में पुलिस सप्ताह पर पुलिस अधिकारी, जवान,चौकीदार, दफादारों ने थानाध्यक्ष निर्मल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को प्रभातफेरी निकाली। उनके हाथों में नशामुक्त समाज की अवधारणा से संबंधित तख्तियां थीं। वह कतारवद्ध होकर बस स्टैंड, बाजार, एकडिहवा टोला, उरांव टोला, अगरीया टोला अधौरा गांव, प्रखंड कार्यालय, अस्पताल होते हुए थाने में वापस लौटे। जवानों के पीछे थाने के वाहन चल रहे थे। पुलिस अधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से आमजनों से शराब नहीं पीने या इसके कारोबार से दूर रहने की अपील करने के साथ इससे होनेवाले नुकसान की जानकारी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष ने चोरी, डकैती, लूट, छिनैती छेड़खानी, दुष्कर्म, मारपीट, ठगी, साइबर अपराध से दूर रहने की अपील की। साथ ऐसे अपराध में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी देने की बात कही, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सूचना देनेवालों की पहचान गोपनीय रखने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें