सहकारिता मंत्री ने तीन हजार एमटी के चार पैक्स गोदामों का किया शिलान्यास
पेज चार की खबर पेज चार की खबर सहकारिता मंत्री ने तीन हजार एमटी के चार पैक्स गोदामों का किया शिलान्यास सहकारिता मंत्री ने

पेज चार की खबर सहकारिता मंत्री ने तीन हजार एमटी के चार पैक्स गोदामों का किया शिलान्यास सहकारिता मंत्री ने कहा, किसानों से खरीदे गए धान को रखने के लिए बन रहा गोदाम पैक्स व ब्यापार मंडलों के विकास के लिए सरकार चला रही कई महत्वपूर्ण योजनाएं भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने रविवार को कैमूर जिले में चार पैक्सों में तीन हजार एमटी के गोदाम निर्माण के लिए शिलान्यास किया। विभाग द्वारा शहर के जयप्रकाश चौक-अखलासपुर रोड में स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि सहकारिता मंत्री के द्वारा मोहनियां प्रखंड स्थित दादर पैक्स में एक हजार एमटी, रामगढ़ के सिझुआ पैक्स में एक हजार एमटी, तथा नोनार व पानापुर पैक्स में पांच-पांच सौ एमटी के गोदाम निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। इधर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा, कि सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से बिहार के सभी पैक्स व व्यापार मंडलों में चरणवद्ध तरीके से गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हमने कैमूर जिले के चार पैक्सों में गोदाम निर्माण के लिए शिलान्यास किया है। मंत्री ने बताया कि पैक्सों व व्यापार मंडलों में गोदामों का निर्माण होने से किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान को रखने में सहुलियत मिलेगी। कैमूर जिले के 151 पैक्सों से करीब 146 पैक्सों में गोदामों का निर्माण हो गया है। बाकी जिन पैक्सों में अब तक गोदामों का निर्माण नहीं हुआ है उनमें विभागीय कार्रवाई तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा, कि पैक्स व व्यापार मंडलों के विकास के लिए सरकार कई विन्दुओं पर काम कर रही है। पैक्स व व्यापार मंडल किसानों की एक समिति है। इसके विकास होने से किसानों का भी विकास होगा। मंत्री ने कहा, कि पैक्स व व्यापार मंडलों में पेट्रौल पंप, जन वितरण प्रणाली के दुकान व कॉमन सेंटर आदि खोले जा रहे है। मंत्री ने कहा, कि विभाग इस साल धान खरीद में अव्वल रहा है। पैक्सों व व्यापार मंडलों के माध्यम से किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी की जा रही है। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज जयसवाल, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, राजीव कुमार, इल्ताफ, दिनानाथ चेरो, पैक्स अध्यक्ष संजय पाण्डेय व प्रेम प्रकाश नारायण एवं भाजपा नेता दुर्गेश चौबे आदि थे। फोटो-27 अप्रैल भभुआ-14 कैप्शन-शहर के सहकारिता कार्यालय में उद्धाटन करते सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।