Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar CM Lays Foundation Stone for Degree College in Naxal-Affected Adhoura

भविष्य संवारने के लिए छात्र-छात्राओं को सौगात दे गए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नक्सल प्रभावित अधौरा में वनवासी बच्चों के लिए डिग्री कॉलेज भवन का शिलान्यास किया। इससे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी और उन्हें यूपी या भभुआ नहीं जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 18 Feb 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
भविष्य संवारने के लिए छात्र-छात्राओं को सौगात दे गए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने अधौरा के बच्चों के लिए डिग्री कॉलेज भवन निर्माण का किया शिलान्यास बोले वनवासी बच्चे, उच्च शिक्षा के लिए यूपी व भभुआ की नहीं तय करनी पड़ेगी राह (सर के ध्यानार्थ प्रगति यात्रा) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड के वनवासी छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दे गए। देश की आजादी के बाद से अब तक की यात्रा में किसी सरकार ने वनवासी बच्चों का भविष्य संवारने के लिए इतनी बड़ी सौगात नहीं दी थी। आश्वासन जरूर मिलते रहे। लेकिन, उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देने के लिए अधौरा में डिग्री कॉलेज का भवन निर्माण कराने का शिलान्यास मंगलवार को किया। वैसे यहां 12 प्लस टू स्कूल हैं। अधौरा के प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार ने बताया कि तीन वर्ष पहले तक यहां के बच्चे प्रारंभिक शिक्षा ही प्राप्त कर पाते थे। दो साल पहले कुछ विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा मिला, जिससे इंटर तक की पढ़ाई शुरू की गई। लेकिन, डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण यहां के बच्चे-बच्चियों को उत्तर प्रदेश के राबर्टसगंज या फिर भभुआ जाना पड़ता है। अधौरा से राबर्टसगंज व भभुआ की दूरी 55-55 किमी. है। बस से रोजाना यात्रा कर पढ़ने आने-जाने पर 140 रुपया खर्च करना पड़ता है। अगर कोई बच्चा अपने परिवार के सदस्य के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है, तो उसके लिए भाड़ा के अलावा अतिरिक्त खर्च होता है। लेकिन, डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण हो जाने के बाद यह सभी खर्च बच जाएंगे और बच्चों को उच्च शिक्षा भी मिलने लगेगी। भभुआ शहर में रहकर पढ़नेवाले बड़गांव के सोनू कुमार, विकास कुमार, अधौरा के विनोद कुमार, भूईफोर के रविरंजन कुमार ने बताया कि अधौरा में प्लस टू स्कूल है। डिग्री कॉलेज के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है। अधौरा की छात्रा सविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, आशा कुमारी, ललीता कुमारी ने बताया कि वह भभुआ के शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज व रामरति मनोरमा देवी पटेल इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। कहा कि हमलोग नामांकन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं, पर डिग्री कॉलेज खुलने पर उनके भाई-बहन व गांव के अन्य बच्चे पढ़ सकेंगे। जमीन बेचकर भभुआ में मकान बनवा बच्चों को पढ़ा रहे अधौरा के भीम सिंह, रामेश्वर साह, वकील साह, बड़गांव के योगेन्द्र यादव, भूईंफोर के रंजन यादव, गौरीशंकर सिंह बताते हैं कि वह भभुआ में सिर्फ इसलिए मकान बनवाए हैं, ताकि उनके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। बड़गांव के विंध्याचल उरांव किराए के मकान में रखकर बेटियों आरती कुमारी व सविता कुमारी को पढ़ाते हैं। इन अभिभावकों में से दो लोगों ने अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर कहा कि जमीन बेचकर शहर में मकान बनवाए हैं। बीच में छोड़ देते हैं पढ़ाई प्रखंड मुख्यालय में एक प्लस टू स्कूल है। लेकिन, सुदूरवर्ती गांवों से पढ़ने के लिए लड़कियां नहीं पहुंच पाती हैं। यातायात का बेहतर साधन और परिवार की माली हालत अच्छी नहीं होने से सभी बच्चे यूपी व भभुआ के कॉलेजों में पढ़ने नहीं जा पाते हैं। हालांकि देवरी व बड़गांव खुर्द में अजजा छात्रावास है, जहां इंटर तक की शिक्षा दी जाती है। यहां के लोगों की जीविका वन संपदा व मजदूरी पर निर्भर है। खेती भी वर्षा के पानी पर निर्भर है। ऐसे मजदूरों के बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। फोटो- 18 फरवरी भभुआ- ए कैप्शन- नक्सल प्रभावित अधौरा के नवनिर्मित स्टेडियम परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान मैच देखने आईं छात्राएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें