Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsYouth Conference in Begusarai Discusses Education and Employment Crisis

नौजवानों के सवाल पर अख्तियार करना होगा संघर्ष का रास्ता

फोटो नंबर: 11, शहर के ज्ञान भारती स्कूल में एआईवाईएफ के नगर सम्मेलन में नवचयनित प्रतिनिधियों के साथ एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
नौजवानों के सवाल पर अख्तियार करना होगा संघर्ष का रास्ता

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नौजवानों के सवाल पर उन्हें ही संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। वर्तमान समय में देश के तानाशाही सरकार से निपटने के लिए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अशफ़ाकउल्ला खान के विचारों और आदर्शों को पढ़ना पड़ेगा। यह बात शहर के ज्ञान भारती स्कूल में रविवार को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बेगूसराय नगर सम्मेलन में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कही। उन्होंने कहा कि देश भर में शिक्षा और रोजगार की बदहाली चरम पर है। इससे निपटने के लिए युवाओं को एकत्रित किया जा रहा है। एआईवाईएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू देवा, नौजवान नेता धीरेंद्र कुमार, एआईएसएफ के पूर्व राज्य अध्यक्ष एसएन आजाद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामागार सिंह, सीपीआई नगर मंत्री टुनटुन दास आदि ने कहा कि शिक्षा व रोजगार के मामले में सरकार बैक फुट पर आउट है। सम्मेलन के दौरान 21 सदस्यीय नगर कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष मधुकर सिंह, सचिव रितु कुमारी, उपाध्यक्ष अर्शी परवीन, कुलसुम परवीन, शबनम परवीन, सह सचिव रौनक प्रवीण और कोषाध्यक्ष भवानी यादव को सर्वसमिति से बनाया गया। ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान ने उन्हें संगठन के तौर तरीकों के साथ आने वाले दिनों में संघर्ष को तेज करने लिए मुबारकबाद दिया। सम्मेलन की शुरुआत गायक तनुजा परवीन और नेहा कुमारी के स्वागत गान और जनवादी गीत से हुई। मौके पर बेगूसराय अंचल के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव मो. आकिब, सरताज, खुशी, नीतू,चांदनी, अंकित माया, विपिन कुमार, गौरव कुमार, बिट्टू, शाहजहां, सलमा, गजाला, मुन्नी, चंदा व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें