केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी में बच्चों का स्वागत
केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी में प्रवेशोत्सव... विद्या प्रवेशोत्सव मनाया गया। शिक्षा सत्र 2025-26 बाल वाटिका एवं कक्षा एक में नवप्रवेशित छात्रों को विद्या

बीहट, निज संवाददाता। केन्द्रीय विद्यालय बरौनी (क्रमांक एक, एचएफसी) में शुक्रवार को विद्या प्रवेशोत्सव मनाया गया। शिक्षा सत्र 2025-26 बाल वाटिका एवं कक्षा एक में नवप्रवेशित छात्रों को विद्यालयी वातावरण से परिचित कराने तथा उन्हें औपचारिक शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य को लेकर विद्या प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य नरेन्द्र कुमार पांडेय, नामाकंन प्रभारी सुकेश बिहारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक मणिशंकर तथा शिक्षिका आशीष रानी ने संयुक्त रूप से विधा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उदघाटन किया। संगीत शिक्षिका सुनिधि भारती के संयोजन में संगीतमय माहौल के बीच कक्षा एक तथा बाल वाटिका के बच्चों को तिलक लगाकर विद्यालय परिसर तथा कक्षा में प्रवेश कराया गया। विद्यालय के मुख्य द्वार पर बने सेल्फी प्वांइट पर बच्चों का शिक्षकों के साथ सेल्फी ली गयी। नवप्रवेशित छात्रों को विद्या प्रवेश मॉड्यूल और स्टिकर, बैज एवं अन्य शिक्षण सामग्री दिये गये। बालवाटिका के बच्चों को पेसिंल बॉक्स भेंट किये गये। एचएम श्री पांडेय ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए दायित्वों के प्रति सजग रहने की अपील की तथा नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल करने में बालवाटिका की शिक्षिकाओं एवं प्राथमिक विभाग के शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही। मौके पर यशी श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, प्रियंका पाठक, शिव प्रतीक सक्सेना, पवन कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।