पिस्टल व गोलियों के साथ दो बदमाश धराये
बेगूसराय में लाखो थाना के बहदरपुर ढाला के पास एनएच-31 पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनकी कार से एक पिस्टल, एक मैगजीन, पांच गोलियां और दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने सूचना के...

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना के बहदरपुर ढाला के समीप एनएच-31 के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुति कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान एक पिस्टल, एक मैगजीन, पांच गोलियां व दो मोबाइल बरामद किये गये। पुलिस हत्थे चढ़े बदमाशों में रतनपुर थाना के रतनपुर वार्ड-20 निवासी गणेश कुमार का पुत्र संतोष कुमार व अमरेन्द्र कुमार का पुत्र सन्नी कुमार का नाम शामिल है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि लाखो थाना की पुलिस को सूचना मिली कि बलिया से बेगसूराय ओर एक मारुति कार जा रही है जिसमें हथियार लिए दो बदमाश है जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है। गुप्त सूचना पर लाखो थाने की पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग लगायी गयी। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।