Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Murder of 17-Year-Old Rahul Kumar in Barouni Police Investigates

बारो में छात्र हत्याकांड की जांच करने पहुंचे एसपी

छात्र की गोली मार हत्या करने के मामले को गंभीरता से ले रहा पुलिस प्रशासन वाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो भीठा में स्थानीय मजदूर निरंजन यादव के बड़े पुत्र करीब 17 वर्षीय राहुल कुमार के सिर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 2 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
बारो में छात्र हत्याकांड की जांच करने पहुंचे एसपी

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो भीठा में स्थानीय मजदूर निरंजन यादव के बड़े पुत्र करीब 17 वर्षीय राहुल कुमार के सिर में गोली मार हत्या करने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एक फरवरी को हुई घटना के बाद शाम में एसपी मनीष ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की। घटनास्थल पर फोरेंसिक विभाग की टीम भी अनुसंधान कर रही है। दूसरी ओर तेघड़ा एसडीपीओ डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद और फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद हुआ है। वहीं, उक्त छात्र की हत्या के मामले में दो लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है जिसमें एक बालिग और एक नाबालिग लड़का है। वहीं, आर्म्स डिलेवरी मामले में एक बालिग है और दो नाबलिग बताया गया है। वीडियो गेम खेल रहे राहुल के सिर में गोली लगने के बाद उक्त स्थल पर से सभी मित्र बहाना बनाकर भाग गए थे। बाद में चिह्नित लड़कों को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं, परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से राहुल अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करता था। उसके माता-पिता ने उसकी बेहतर पढ़ाई के लिए रिश्तेदार के यहां रहने के लिए भेजा था। वह आगामी 17 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाला था। इसलिए वह घर आया हुआ था। राहुल दो भाई और तीन बहन था। उसके पिता निरंजन यादव ई-रिक्शा के वर्कशॉप में मजदूरी करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें