Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Drowning Incidents at Simaria Dham Youths Missing Amid Safety Concerns

सिमरिया धाम में दूसरे दिन भी गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक

लीड पेज 3:::::::थ आया था गंगा स्नान करने शुक्रवार को डूबे दूसरे युवक की अब तक चल रही तलाश फोटो नं. 16, सिमरिया धाम

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
सिमरिया धाम में दूसरे दिन भी गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। शुक्रवार को सिमरिया धाम में गंगा स्नान के दौरान डूबे एक युवक का शव मिलने के बाद दूसरे युवक की अभी तलाश चल ही रही है और इसी बीच शनिवार को फिर एक युवक गंगा स्नान के दौरान डूब गया। गंगा स्नान के दौरान डूबे युवक की पहचान जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर गांव निवासी भरत तांती के 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। सिमरिया धाम में गंगा स्नान के दौरान लगातार हो रही डूबने की घटनाओं के बावजूद श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कारगर व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन के संवेदनहीन बने रहने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि सिमरिया धाम से करोड़ों का राजस्व सरकार को मिलता है। इसके बावजूद यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मामले में जिला प्रशासन के स्तर से घोर अनदेखी की जा रही है जिसका खामियाजा गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि वे लोग 18-20 की संख्या में शनिवार की सुबह गंगा स्नान के साथ-साथ भगतई करने पहुंचे थे। परिवार के अन्य सदस्य पूजा-पाठ व भगतई करने में व्यस्त हो गए। इसी दौरान अमित अपना कपड़ा उतार गंगा स्नान के लिए नदी में चला गया। गंगा किनारे पान-फूल बेच रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंगा स्नान के लिए जब उक्त युवक नदी में गया तो कुछ समय के बाद ही उसका पैर गड्ढे में चले जाने से वह डूब गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन उस समय उसके परिजन पूजा-पाठ व भगतई करने में व्यस्त रहने के कारण उस पर ध्यान नहीं दिए। बाद में जब सब लोगों के घर लौटने का समय आया तब अमित की मां ने अपने बेटे को गंगा तट पर ढूंढना शुरू किया तो देखा कि उसके पुत्र के सभी कपड़े गंगा तट पर पड़े थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उक्त घाट पर ही एक युवक को डूबने की बात कही। इसके बाद वह दहाड़ मारकर रोने लगीं। सिमरिया धाम में गंगा स्नान के दौरान शुक्रवार को डूबे दो युवकों में से एक युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली दियारा गांव निवासी नरेश राय के 20 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार की तलाश शनिवार की शाम जारी है। बरौनी सीओ सुरजकांत व एसडीआरएफ टीम के एसआई राज कुमार सिंह व स्थानीय गोताखोर अनिल कुमार के नेतृत्व में रबर वोट की सहायता से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। विदित हो कि शुक्रवार को गंगा स्नान के दौरान डूबे दो युवकों में से एक युवक बीहट गुरुदासपुर के कुंदन सिंह के पुत्र आदित्य कुमार का शव शुक्रवार की शाम में ही गंगा नदी से बरामद कर लिया गया था। सीओ ने बताया है कि सिमरिया धाम में इन दिनों लगातार हो रही डूबने की घटना के बाद शनिवार से गंगानदी में बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। डूबे युवक के परिजन जता रहे असंतोष गंगा स्नान के दौरान शुक्रवार को डूबे शुभम कुमार के चाचा बबलू कुमार ने कहा कि सिमरिया धाम में गंगा स्नान के दौरान डूबने वालों के बचाव की व्यवस्था तो नहीं ही है, शव को ढूंढने का साधन भी जिला प्रशासन के पास नहीं है। इस वजह से शुक्रवार को ही डूबे शुभम व शनिवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान डूबे अमित कुमार का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि सिमरिया गंगा तट से मटिहानी व बड़हिया तक सर्च अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जिस जगह अभी गंगा नदी में पानी है, वहां काफी गड्ढा रहने की वजह से आए दिन वहां लोग गंगा स्नान के दौरान डूब रहे हैं जबकि जिला प्रशासन के द्वारा वहां पहले से न तो बैरिकेडिंग की गई थी और न ही खतरनाक घाट लिखे बोर्ड ही लगाए गए हैं। मृतक के चाचा ने कहा कि सिमरिया गंगानदी में या फिर घाट पर कहीं भी एसडीआरएफ की टीम तैनात नहीं रहती है जबकि सिमरिया धाम से बिहार सरकार को सालाना आठ करोड़ रुपए राजस्व मिल रहा है। कहते हैं एसडीआरएफ के एसआई मेरी ड्यूटी सिमरिया गंगा किनारे नहीं है बल्कि सिमरिया धाम के बिहार सरकार पंचायत भवन में हमलोग रहते हैं। जिले में कहीं भी लोगों के डूबने की घटना के बाद हमलोग वहां शव ढूंढने जाते हैं। -राजकुमार सिंह, एसआई, एसडीआरएफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें