ट्रेन से गिरकर दामोदरपुर के युवक की मौत
भगवानपुर में बेंगलुरु से घर लौटते समय दानापुर के पास ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय युवा मजदूर राजन कुमार की मौत हो गई। वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था और उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसके निधन से...

भगवानपुर। बेंगलुरु से घर लौटने के दौरान दानापुर के समीप ट्रेन से गिरकर युवा मजदूर की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया निवासी नरेश सहनी के 22 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई। उसका शव सोमवार को गांव पहुंचने पर लोगों में कोहराम मच गया। परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन बना है। ग्रामीणों के अनुसार राजन बेंगलुरु में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह ट्रेन से घर लौट रहा था। इसी दौरान दानापुर के समीप ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। उसकी एक वर्ष पूर्व ही हेमा से शादी हुई थी। माता सरस्वती देवी, पत्नी हेमा देवी सहित परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।