Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThree Youths Arrested for Displaying Illegal Weapons on Social Media

दो देसी कट्टा व कारतूस के साथ तीन युवक धराए

डीपीओ ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की दी जानकारी फोटो नं.13, बछवाड़ा थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जाडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की दी जानकारी फोटो नं.13, बछवाड़ा थाने पर प्रेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 6 Feb 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
दो देसी कट्टा व कारतूस के साथ तीन युवक धराए

बछवाड़ा, निज संवाददाता। सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन कर दादागिरी दिखाने का प्रयास कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने दो अवैध देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी दीनानाथ झा के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार झा, शिवशंकर झा के 22 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार झा उर्फ प्रिंस कुमार झा उर्फ गब्बर व भगवानपुर थाना क्षेत्र के गेहुंनी गांव निवासी स्वर्गीय दीनो पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार शामिल हैं। गुरुवार को बछवाड़ा थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए तेघड़ा एसडीपीओ डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनीष कुमार देसी कट्टा में कारतूस लोड करते हुए तथा अवैध हथियार लेकर गांव में घूमकर दादागिरी दिखाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य दो आरोपित मनीष के सहयोगी हैं। हथियार के साथ वायरल वीडियो के आधार पर बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम द्वारा सूचना का संकलन एवं सत्यापन करते हुए त्वरित कार्रवाई में संलिप्त तीनों आरोपितों को रुदौली गांव स्थित स्टेट ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपितों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रदर्शन किए जाने वाले दो देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। एसडीपीओ डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती, एसआई कन्हैया सिंह, धीरज कुमार, राहुल पासवान, अजय कुमार व सशस्त्र पुलिस बल छापेमारी टीम में शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद देसी कट्टा एवं कारतूस को विधिवत जप्त करते हुए पकड़े गए तीनों आरोपितों के विरुद्ध विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें