Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTheft in Smart Classrooms Repeated Incidents in Begusarai Schools Raise Alarm

कई स्कूल चोरों के निशाने पर, पठन-पाठन की सुविधा से वंचित हो रहे बच्चे

युवा लीड:::::::री की ज्यादातर घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सुस्त पड़ जाती है पुलिस चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से बढ़ता जा रहा चोरों का मनोबल जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम ने एचएम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 24 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
कई स्कूल चोरों के निशाने पर, पठन-पाठन की सुविधा से वंचित हो रहे बच्चे

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना के हर्रख मध्य विद्यालय में रविवार की रात चोरों ने स्मार्ट क्लास कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गये। उसके बाद प्रोजेक्टर, सीपीयू, यूपीएस, की-बोर्ड, माइक, स्पीकर व पांच बेंच-डेस्क की चोरी कर ली। सोमवार को जब स्कूल खुला तो एचएम मल्लिका कुमारी समेत अन्य शिक्षक भी विद्यालय पहुंचे। एचएम समेत शिक्षकों ने देखा कि स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसके अंदर से स्मार्ट क्लास से संबंधित पूरा सिस्टम गायब था। विद्यालय में चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। एचएम के अलावा शिक्षक उमेश कुमार मिश्र ने चोरी की घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी। चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सोमवार को विद्यालय पहुंची। स्मार्ट क्लास जाकर घटना की जानकारी ली। एचएम ने दारोगा को बताया कि देखिए कुर्सी व टेबल पर चोरों के जूते के निशान हैं। चोर चाहे जो भी हों, वे जूता पहनकर चोरी करने पहुंचे थे। एचएम ने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की रात भी चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बेंच-डेस्क व बच्चों के कई किट की चोरी कर ली थी। चार सितंबर 24 की रात भी चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर जेनेरेटर का डायनेमो,10 पंखे, चापाकल का हेड, 25-30 लोहा के बेंच-डेस्क की चोरी कर ली गयी। जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम ने एचएम को सलाह दी कि आप लोग भी शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर विद्यालय में रात्रि प्रहरी की मांग कीजिए। बार-बार स्कूल में चोरी करने वाले चोरों की शिनाख्त जल्द की जाएगी। कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद चोरी की ज्यादातर घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस सुस्त पड़ जाती है। चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि चोरी के बाद सूचना देने के बावजूद एक तो पुलिसवाले प्राथमिकी दर्ज नहीं करना चाहते और अगर बहुत अनुरोध के बाद एफआईआर दर्ज भी की जाती है तो उसके बाद अनुसंधान, चोरों की धर-पकड़ और चोरी गए सामानों की बरामदगी मामले में पूरी तरह से संवेदनहीनता प्रदर्शित की जाती है। ऐसे में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अनुरूप पठन-पाठन की सुविधा नहीं मिल पाती है। खोदावंदपुर के कई विद्यालयों पर है चोरों की नजर, प्राथमिक विद्यालय सिरसी पूर्वी टोला में छह बार हो चुकी है चोरी खोदावंदपुर के कई विद्यालयों में हुई चोरी की घटना में एक भी मामले का उद्भेदन नहीं खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर में चोरों का आतंक चरम पर है। प्रखण्ड क्षेत्र के कई स्कूलों में चोरी की घटना घटित हुई है परन्तु अब तक किसी भी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। घटना को अंजाम देने वाले चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताते चलें कि पिछले दिनों बरियारपुर पूर्वी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिरसी पूर्वी टोला में चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर करीब 4 बोरा चावल गायब कर दिया। इतना ही नहीं, चोरों ने स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेज को भी क्षतिग्रस्त कर इधर उधर फेंक दिया। इससे पूर्व भी करीब आधा दर्जन से अधिक बार इस इस स्कूल में चोरी की घटना हो चुकी है। इसके अलावा सागी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिंदी में भी कई बार चोरों ने मिड डे मील का चावल गायब कर दिया। चोरी की इन घटनाओं में स्कूल प्रधान द्वारा चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया परन्तु पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। न तो कोई चोर पकड़ में आया और न ही चोरी गए किसी सामान का पता ही चल सका। सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानों कृष्ण कुमार एवं केशरी प्रसाद साह ने बताया कि चोरी की घटनाओं में एफआईआर करवाने में भी फजीहत झेलनी पड़ी और अदालत का चक्कर भी लगाना पड़ा परन्तु अब तक कोई उपलब्धि हासिल नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें