Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTeghra Market Traders Protest Against Alleged Discrimination in Anti-Encroachment Drive

अतिक्रमण हटाने में मनमानी से दुकानदारों में रोष

तेघड़ा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर दुकानदारों ने भेदभाव का आरोप लगाया है। व्यवसायी संघ और विधायक से शिकायत की गई है। दुकानदारों का कहना है कि नगर प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने में मनमानी से दुकानदारों में रोष

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पिछले दो दिनों से तेघड़ा बाजार में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध चल रही नगर व अनुमंडल प्रशासन की कार्रवाई को लेकर भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने रोष जताया है। व्यवसायी संघ और तेघड़ा विधायक से दुकानदारों ने इस मामले में फरियाद की। दुकानदारों ने बताया कि मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कई दुकानदारों ने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा पेवर ब्लॉक बिछाने के नाम पर मनमानी की जा रही है। पूर्व उपमुख्य पार्षद व व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि सुरेश रौशन ने बताया कि जहां पर जमीन ढलाई की गई है उसे भी जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि नापी करने में कई प्रकार की अनियमितता बरती गई है। भाकपा अंचल मंत्री परमानंद सिंह का आरोप है कि पेवर ब्लॉक लगाने के लिए छोटे-छोटे दुकानदारों के साथ अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। लोगों ने एसडीएम से मिलकर दुकानदारों की समस्या रखी। सुरेश रौशन ने बताया कि ठेला आदि लगाने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने से पहले समुचित व्यवस्था कर सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने की जरूरत है। विधायक रामरतन सिंह ने बताया कि दुकानदारों से बात की। उनकी समस्या को एसडीएम के समक्ष रखा गया है। एसडीएम ने भरोसा दिलाया है कि जो उचित होगा, वही कदम उठाया जाएगा। गौरतलब है कि दो दिनों से बाजार में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई चल रही थी। कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में यह चर्चा जोरों पर थी कि मनमाने तरीके से तोड़फोड़ की जा रही है। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि विधायक से फोन पर बात हुई थी। अतिक्रमण करनेवालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। यह ध्यान रखा जाएगा कि जो सड़कों को अतिक्रमित नहीं किए हैं, उन्हें क्षति नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें