Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSpecial Camps for Scheduled Castes and Tribes Organized Under Bhim Samagra Seva Campaign

भीम समग्र सेवा अभियान के तहत निपटाए गए 195 आवेदन

नावकोठी में अनुसूचित जाति और जनजाति के विकास हेतु भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। पांच पंचायतों में आयोजित इस शिविर में 279 आवेदनों में से 175 का निपटारा किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
भीम समग्र सेवा अभियान के तहत निपटाए गए 195 आवेदन

नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु प्रखंड की पांच पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें महेशवाड़ा, पहसारा पूर्वी, पहसारा पश्चिम,समसा और नावकोठी पंचायत हैं। यों शिविर के पूर्व ही विभिन्न 22 विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी। फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित किए गए। अंचलाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि विकास रजिस्टर 2.0 में दर्ज आच्छादन की संख्या 738 है। कैम्प की तारीख के दौरान प्राप्त आवेदनों की संख्या 279 तथा निष्पादित 175 बतायी गयी। कैम्प की तिथि में प्राप्त आवेदनों की संख्या 116 तथा निष्पादित 20 है। कुल निष्पादित आवेदनों की संख्या 195 बतायी गयी। बताया कि शिविर का औचित्य हर अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों को विशेष रुप से मिलने वाले लाभ को घर-घर पहुंचाना है। नावकोठी के चौधरी टोला वार्ड नंबर 9 एवं 11, महेशवाड़ा पंचायत के रमौली मुसहरी वार्ड नंबर 9, समसा के बगरस वार्ड नंबर 6 एवं 7, पहसारा पूर्वी के वसंत टोला, पहसारा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर दस में यह शिविर आयोजित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें