क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सैदपुर ने श्रीपुर को हराया
महेशवाड़ा में चल रहे शहीद चंदन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में सैदपुर ने श्रीपुर को 27 रनों से हराया। सैदपुर ने 186 रन बनाकर लक्ष्य रखा, जिसमें सन्नी ने 78 और अभिनव ने 32 रन बनाए।...

नावकोठी, निज संवाददाता। महेशवाड़ा मिडिल स्कूल मैदान में चल रहे शहीद चंदन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट महेशवाड़ा के पहले उद्घाटन लीग मैच में सैदपुर की टीम ने श्रीपुर को 27 रनों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैदपुर टीम की तरफ से सर्वाधिक रन सन्नी ने 78 व अभिनव 32 ने बनाये जिसकी बदौलत 12 ओवर में सैदपुर ने 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीपुर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अच्छी गेंदबाजी से सैदपुर ने निर्धारित लक्ष्य से 27 रन पहले श्रीपुर को रोक दिया। श्रीपुर की तरफ से नीतीश ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर महेशवाड़ा टीम के कोच सुनील रॉय व पत्रकार नीतीश कमल ने संयुक्त रूप से किया। टूर्नामेंट में स्कोरर की भूमिका में मनीष व दीपक जबकि अंपायर की भूमिका में सचिन कुमार और उत्तम मिश्र थे। आयोजन में सिंटू कुमार, आयुष, रूपेश, संजीत, तेजश, शिवम मौजूद थे। टूर्नामेंट को देखने के लिए आसपास के गांव से दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।