Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRailways Cancel and Diversify Train Services Due to Unforeseen Reasons

कई ट्रेनों के परिचालन में होगा बदलाव

बरौनी जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, दानापुर सहरसा, और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रद्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
कई ट्रेनों के परिचालन में होगा बदलाव

बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द तो कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से करने का निर्णय लिया है। इसमें बरौनी जंक्शन से भी होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को, दानापुर सहरसा, दानापुर पुणे 27 व 28 फरवरी को, सहरसा-दानापुर स्पेशल 27 व 28 फरवरी को, अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 23 से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा 26 व 27 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस, 23 से 26 फरवरी तक आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 26 व 27 फरवरी को दिल्ली से खुलने वाली दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ व डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी। इसके साथ ही 25 व 26 फरवरी को जोगबनी से खुलने वाली जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, 25 व 26 फरवरी को कामाख्या से खुलने वाली कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस व 25 व 26 फरवरी को अलीपुरद्वार से खुलने वाली अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें