Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRail Administration Reschedules Multiple Trains Due to NI Work

पांच घंटे पुनर्निर्धारित होकर चलेगी बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस

बरौनी रेलवे प्रशासन ने एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्‍वज एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों को विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
पांच घंटे पुनर्निर्धारित होकर चलेगी बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस

बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा एनआई कार्य को लेकर कई ट्रेनों को नियंत्रित व पुनर्निर्धारित कर चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बरौनी से 27 अप्रैल को खुलने वाली बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्‍वज एक्सप्रेस बरौनी से 05 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी। सहरसा से खुलने वाली सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल को चार घंटे पुनर्निर्धारित कर व 30 अप्रैल को वाराणसी मंडल में डेढ़ घंटे नियंत्रित कर चलायी जाएगी। बरौनी से खुलने वाली बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल को 04 घंटे, 30 अप्रैल को ढाई घंटे, 02 मई को 5 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।हावड़ा से खुलने हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल को 04 घंटे, 01 मई को 6 घंटे व 02 मई को 2 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी। कामाख्या से 01 मई को खुलने वाली कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 5 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी। लखनऊ जं. से 02 मई को खुलने वाली लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 3 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।डिबू्रगढ़ से 01 मई को खुलने वाली डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी।लालगढ़ से 01 मई को खुलने वाली लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी।जम्मूतवी से 02 मई को खुलने वाली जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्‍वज एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी।इसके अलावा ट्रेन संख्या15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस-29 अप्रैल को व ट्रेन संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 01 मई को रद्द रहेगी। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें