देसी शराब के साथ धंधेबाज धराया
बछवाड़ा में पुलिस ने गुरुवार रात मुरलीटोल में छापेमारी की। सुरेश दास के पुत्र राजकुमार दास को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। रंगदारी मांगने के मामले में चंद्रशेखर महतो को भी पकड़ा गया।...

बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के मुरलीटोल में गुरुवार की रात बछवाड़ा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सुरेश दास के पुत्र राजकुमार दास को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे मुरलीटोल निवासी स्वर्गीय वकील महतो के पुत्र चंद्रशेखर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर में गुरुवार की देर रात छापेमारी कर एनडीपीएस एक्ट के आरोपित राम भरत महतो के पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।