Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsOver 2 14 Lakh Families Surveyed for PM Housing Scheme in Begusarai

ग्रामीण आवास के लिए अबतक दो लाख 14 हजार परिवारों का सर्वे

लीड ... पीएम आवास योजना के लिए जिले में अबतक दो लाख 14 हजार 883 परिवारों का सर्वे किया गया है। इस योजना का

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण आवास के लिए अबतक दो लाख 14 हजार परिवारों का सर्वे

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पीएम आवास योजना के लिए जिले में अबतक दो लाख 14 हजार 883 परिवारों का सर्वे किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए यदि नाम दर्ज कराये हैं तो 30 अप्रैल तक मौका है। डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि बीडीओ को सर्वेक्षण के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्हें प्रक्रिया की सतत निगरानी रखने को कहा गया है। आवास सहायक के बाद पर्यवेक्षक व उसिे ऊपर बीडीओ की ओर से जोड़े गये नामों का सत्यापन करना है। उन्होंने कहा कि आवास के नाम पर किसी के द्वारा अवैध राशि की डिमांड की जाती है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। सबसे अधिक बेगूसराय सदर प्रखंड में 21 हजार 219 परिवारों का सर्वे किया गया है। वहीं सबसे कम शाम्हो प्रखंड में 3034 परिवार शामिल हैं। इसके अलावा बछवाड़ा प्रखंड में 20 हजार 912, बखरी में 9911, बलिया में 10 हजार 416, बरौनी में 14 हजार 853, भगवानपुर में 15 हजार 615, वीरपुर में 10 हजार 911, चेरियाबरियारपुर में 11 हजार 926, छौड़ाही में 13 हजार 711, डंडारी में 6905, गढ़पुरा में 12 हजार 200, खोदावंदपुर में 7209, मंसूरचक में 7466, मटिहानी में 12 हजार 365, नावकोठी में 10 हजार 473, साहेबपुरकमाल में 16 हजार 179 व तेघड़ा में 9558 परिवारों का सर्वे किया गया है। जिले में 44 हजार 859 परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में 44 हजार 859 परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने बताया कि अबतक 41 हजार 490 परिवारों का प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। वहीं 14 हजार छह लोगों को द्वितीय किस्त व 5654 परिवारों को तीसरे किस्त का भुगतान किया गया है। अबतक 3578 परिवारों ने आवास योजना को पूर्ण कर लिया है। जिला मुख्यालय स्तर से दैनिक रूप से योजना की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी बीडीओ को यह भी आदेश दिया है कि चुनाव शुरू होने से पहले पीएम आवास योजना की सभी इकाइयों को पूर्ण करा लिया जाना है। विभागीय स्तर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में नये वित्तीय वर्ष में 18 हजार नये लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना है। इस तरह से पूर्व में प्रतीक्षारत सभी लाभुकों को अब आवास योजना का लाभ मिल जाएगा। नये लक्ष्य के आलोक में स्वीकृति के बाद अब कोई भी पात्र लाभुक आवास योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेंगे। यदि लाभुक के पास जमीन नहीं है अथवा वे बाहर रहते हैं। तभी वे इस योजना के लाभ से वंचित रह पाएंगे। अब जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 के तहत पीएम आवास योजना का कुल लक्ष्य 48 हजार 701 हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें